Virat Kohli Said that Missed 6th bowler; don’t have someone like Stoinis, Maxwell | विराट बोले- पंड्या बॉलिंग के लिए फिट नहीं, हमारे पास स्टोइनिस-मैक्सवेल जैसे छठवें बॉलर की कमी

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को पहला वन-डे हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में छठवें बॉलर की कमी होने की बात कही। सिडनी में खेले गए मुकाबले में ऑस्टेलिया के हाथों 66 रन की करारी हार झेलने के बाद कोहली ने कहा कि दुर्भाग्य से हार्दिक पंड्या अभी बॉलिंग करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं और हमारे पास मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसा कोई दूसरा ऑलराउंड ऑप्शन नहीं है।

शमी को छोड़कर सारे भारतीय गेंदबाज फेल
टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहा। मोहम्मद शमी को छोड़कर कोई भी बॉलर 6 से कम की इकोनॉमी के साथ ओवर नहीं डाल सका। जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और रविंद्र जडेजा सभी रन लुटाए। युजवेंद्र चहल के 10 ओवर में तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 89 रन बटोरे। ऐसे में भारत के पास चहल के बैक-अप के लिए कोई ऑप्शन नहीं था।

वहीं, मैक्सवेल-स्टोइनिस ने अपनी टीम के लिए 13 ओवर डाले। दोनों ने मिलकर अपनी टीम के लिए 5वें बॉलर का काम किया। स्टोइनिस चोट की वजह से मैदान से बाहर चले गए, जिस वजह से वे सिर्फ 6.4 ओवर ही डाल सके।

बल्लेबाजों ने पॉजिटिव क्रिकेट खेली : कोहली
कोहली ने कहा कि बल्लेबाजी की बात करें, तो हमने प्लान बनाया था। सभी बल्लेबाजों ने इसी के अनुसार बल्लेबाजी की। इसी कारण हमारी बल्लेबाजी में इंटेंट देखने को मिला। मुझे लगता है कि हमने खुद को मौके दिए। हार्दिक की पारी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने पॉजिटिव क्रिकेट खेली और हम आगे भी ऐसे ही खेलेंगे।

कप्तान बोले- पंड्या फैमिली से उम्मीद
कोहली ने कहा कि छठवें बॉलर के बिना हमेशा से मुश्किल होती है। जब आपके 5 रेगुलर बॉलर्स में किसी का दिन बुरा दिन हो, तो 6वें बॉलर की कमी ज्यादा खलती है। हमें ऐसे ऑप्शन की तलाश करनी होगी और उसे बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि शायद इस कमी पंड्या फैमिली पूरी कर सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, रेपिस्ट जीवाणु को `जब तक जीवन, तब तक कारावास` की सजा

Fri Nov 27 , 2020
जयपुर। राजधानी जयपुर में गत वर्ष सात साल की मासूम से रेप करने वाले रेपिस्ट सिकंदर उर्फ जीवाणु को अदालत ने जीवन की अंतिम सांस तक जेल में रखने की सजा सुनाई है। करीब डेढ़ साल पुराने इस मामले में राजधानी की पोक्सो कोर्ट संख्या-3 के जज डॉ. एलडी किराडू […]

You May Like