नगांव (असम)। नगांव शहर के दो नंबर मोलापट्टी में अपनी पत्नी और दो बच्चों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के बाद फरार रफीकुल इस्लाम शुक्रवार की तड़के फरार हो गया था। बुरी तरह से आग में झुलसी रफीकुल की पत्नी और एक बेटी की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। जबकि उसके बेटा को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पेट्रोल छिड़ककर बेटी और पत्नी की हत्या करने वाले रफीकुल इस्लाम को शनिवार को पुलिस ने नगांव जिला के धिंग से गिरफ्तार कर लिया है। रफीकुल की पत्नी मिनारा बेगम और एक बेटी की मौत हो चुकी है। जबकि, उसका एकमात्र पुत्र सिराजुल इस्लाम को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा देने की स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए हैबरगांव पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह घटना हैबरगांव इलाके में घटी थी।
यह खबर भी पढ़े: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग: आंध्र प्रदेश लगातार दूसरे साल नंबर वन, यूपी नंबर दो व तेलंगाना तीसरे नंबर पर रहा
यह खबर भी पढ़े: कैलिफ़ोर्निया में ऊष्ण लहर के मद्देनजर इमरजेंसी लागू, ऊर्जा विभाग को दिए सख्त आदेश