सीआरपीएफ जवान ने भूमि विवाद में चलाई गोली, बच्चा घायल

बेगूसराय। बेगूसराय नगर निगम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बड़ी एघु गांव में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की शाम सीआरपीएफ जवान ने गोली चला दी  जिससे  एक बच्चा घायल हो गया है। घायल बच्चे का नाम   विक्रम राज  है। गंभीर रूप से घायल बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खगड़िया जिला के रहीमपुर निवासी सीआरपीएफ का जवान पंकज कुमार बड़ी एघु में घर बनाकर रहता है। इस समय  वह ड्यूटी से छुट्टी में घर आया हुआ है तथा उसका अपने पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा है। 

गुरुवार को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें पंकज कुमार ने अपने पड़ोसी पर गोली चला दी जिसमें  गोली पड़ोसी के बेटे  को लग गई। थानाध्यक्ष राजबिन्दु प्रसाद ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान पंकज कुमार ने जमीन विवाद में गोली चलाई है। घटना के बाद आरोपी सीआरपीवफ जवान फरार हो गया है, जिसकी  गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। 

यह खबर भी पढ़े: संसद का निर्बाध संचालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताः बिरला

यह खबर भी पढ़े: भाजपा सरकार में किसान परेशान और भ्रष्टाचारियों के हौंसले हुए बुलंद: कमलनाथ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI has congratulated limited-overs vice-captain Rohit Sharma for winning the country's highest sporting honour the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award this year | बीसीसीआई ने देश के सबसे बड़े खेल अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर रोहित को बधाई दी, कहा- हमें आप पर गर्व है हिटमैन

Thu Aug 27 , 2020
Hindi News Sports Cricket BCCI Has Congratulated Limited overs Vice captain Rohit Sharma For Winning The Country’s Highest Sporting Honour The Rajiv Gandhi Khel Ratna Award This Year रोहित शर्मा को 2015 में अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है। उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे। वे ऐसा […]