दस साल की मासूम का हाथ-पैर बांधकर किया था दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले धरियावद क्षेत्र से 10 साल की बच्ची से  दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धरियावद पुलिस ने 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में पीड़ित बच्ची के मौसा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बच्ची का हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने इस संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

पिता ने दर्ज कराया था मामला

जानकारी के अनुसार इस संबंध में पीड़ित बच्ची के पिता ने 30 नवंबर को धरियावद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वे पत्नी के साथ किसी रिश्तेदार के घर गए थे। इस दौरान घर पर उनकी 10 साल की बेटी और बेटा अकेले थे।

किसी काम के बहाने ने बुलाया था घर

जानकारी के अनुसार पीड़ित के पिता ने बताया कि बच्ची घर से दुकान पर सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले उसके मौसा भेरूलाल उर्फ भेरीया मीणा ने बच्ची को काम के बहाने बुलाया। भेरीया के घर पर उसकी भी बेटी थी जिसे उसने काम से बाहर भेज दिया। उसके बाद भेरीया ने बच्ची के हाथ-पांव बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इस संबंध में किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। टीम ने आरोपी दरिंदे को शुक्रवार रात को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त भेरूलाल मीणा उर्फ़ भेरीया को पोस्को एक्ट में गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से अभियुक्त को रिमांड पर भेज दिया गया है।

यह खबर भी पढ़े: पार्टनर से चिपक कर सोने के इन फायदों से होंगे अनजान, जानें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RSA vs ENG ODI series: Cricket South Africa to retest players and hotel staff for corona before 1st one day | आज फिर खिलाड़ियों और होटल स्टाफ की कोरोना जांच होगी; रिपोर्ट आने के बाद मैच पर लिया जाएगा फैसला

Sat Dec 5 , 2020
Hindi News Sports RSA Vs ENG ODI Series: Cricket South Africa To Retest Players And Hotel Staff For Corona Before 1st One Day Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप केप टाउन11 मिनट पहले कॉपी लिंक साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला […]