Bike riding in Uchkagaon uncontrolled on the bridge and fell into a pit full of water, death | उचकागांव में बाइक सवार धंसे पुल पर अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में गिरा, मौत

उचकागांव2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र के अरना बाजार से श्यामपुर गांव जाने वाले पथ पर झीरवां गैस एजेंसी के समीप मुख्य पथ पर बने पुल के धंसे होने के कारण तेज गति से गुजर रहे एक बाइक चालक के अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर जाने से बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद उसके घर पर कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि झीरवां पंचायत अंतर्गत श्यामपुर गांव के इब्राहिम खान का 35 वर्षीय बेटा साबिर हुसैन बाइक पर सवार होकर किसी काम से अरना बाजार गया हुआ था और वहीं से बाजार के पश्चिम के तरफ से श्यामपुर गांव जाने के लिए बने नए बीच से होकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह झीरवां गैस एजेंसी के समीप पहुंचा मुख्य पथ पर बने पुल के धंसे होने के कारण अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर गया। जिससे अचेतावस्था में ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों द्वारा पानी भरे गड्ढे में बाइक के साथ युवक के गिरे होने की सूचना जब घर वालों की दी गई।

जिसके बाद घर पर कोहराम मच गया। घटना के बाद उसकी पत्नी गजला खातून, बहन आफरीन, पिता इब्राहिम खान, 10 वर्षीय बेटी सानिया, 6 वर्षीय बेटे कैफ, छोटे बेटे सैफ का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का विवाह लगभग 10 वर्ष पहले सिवान जिले के गजियापुर गांव निवासी गजला खातून के साथ हुआ था।

शादी के बाद उन दोनों के दो बेटे और एक बेटी थी। अपने परिवार की परवरिश के लिए वह सऊदी अरब मे रह कर मजदूरी का काम करता था। वहीं लॉक डाउन के दौरान वह अपने घर आया हुआ था। इसी दौरान गुरुवार के दिन करना बाजार से अपने घर जाने के दौरान बाइक के अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर जाने से उसकी मौत हो गई।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Why John Carpenter ‘Can’t Wait’ For Halloween Kills To Arrive In Theaters

Fri Aug 28 , 2020
The original Halloween movie arrived back in 1978 from iconic director John Carpenter. It revolutionized slashers forever, and would kickstart a franchise that has last decades. The filmmaker/composer has been a vocal proponent of David Gordon Green’s vision for his own trilogy, with Carpenter helping to write the movie’s score. […]

You May Like