Bihar Assembly Election 2020, Ljp Preparing To Field Candidates Against Jdu – बिहार विधानसभा चुनाव 2020: जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की तैयारी में लोजपा

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Tue, 08 Sep 2020 05:32 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ राजग गठबंधन में सीट बटवारे पर उठापटक शुरू हो गई है। जदयू से तनातनी के बीच लोजपा ने राज्य में भाजपा के हिस्से की सौ सीटों को छोड़ कर अन्य सीटों पर अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने का संदेश दिया है। वहीं हाल ही में राजग में शामिल हुई जीतनराम मांझी की पार्टी हम लोजपा उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है।

सोमवार को चिराग पासवान के आवास पर हुई लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में भाजपा के हिस्से की सीटों के इतर अन्य सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर मंथन हुआ। सूत्रों के मुताबिक चिराग ने पार्टी से शेष 143 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। बैठक में गठबंधन करने का संपूर्ण अधिकार चिराग को देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
 
शह-मात का खेल
दरअसल पूरी राजनीति ज्यादा से ज्यादा सीट हथियाने की है। जदयू लोजपा को 30 से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं है। ज्यादा सीट न मिलने की संभावना के बाद चिराग सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हैं। उधर नीतीश ने लोजपा पर दबाव बनाने के लिए जीतनराम मांझी को राजग में शामिल कर लिया। जदयू ने भी साफ कह दिया है कि राज्य में उसका गठबंधन लोजपा के साथ नहीं, बल्कि भाजपा के साथ है।
 
नड्डा सुलझाएंगे विवाद
विवाद के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार और बुधवार को बिहार दौरे पर होंगे। भाजपा सूत्रों का कहना है कि नड्डा बुधवार को नीतीश के साथ बैठक कर सकते हैं। अब तक जदयू और भाजपा के बीच सीटों के बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इसी बैठक में सीटों के बंटवारे पर मंथन का सिलसिला शुरू होगा।

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ राजग गठबंधन में सीट बटवारे पर उठापटक शुरू हो गई है। जदयू से तनातनी के बीच लोजपा ने राज्य में भाजपा के हिस्से की सौ सीटों को छोड़ कर अन्य सीटों पर अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने का संदेश दिया है। वहीं हाल ही में राजग में शामिल हुई जीतनराम मांझी की पार्टी हम लोजपा उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है।

सोमवार को चिराग पासवान के आवास पर हुई लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में भाजपा के हिस्से की सीटों के इतर अन्य सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर मंथन हुआ। सूत्रों के मुताबिक चिराग ने पार्टी से शेष 143 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। बैठक में गठबंधन करने का संपूर्ण अधिकार चिराग को देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

 

शह-मात का खेल
दरअसल पूरी राजनीति ज्यादा से ज्यादा सीट हथियाने की है। जदयू लोजपा को 30 से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं है। ज्यादा सीट न मिलने की संभावना के बाद चिराग सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हैं। उधर नीतीश ने लोजपा पर दबाव बनाने के लिए जीतनराम मांझी को राजग में शामिल कर लिया। जदयू ने भी साफ कह दिया है कि राज्य में उसका गठबंधन लोजपा के साथ नहीं, बल्कि भाजपा के साथ है।
 
नड्डा सुलझाएंगे विवाद
विवाद के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार और बुधवार को बिहार दौरे पर होंगे। भाजपा सूत्रों का कहना है कि नड्डा बुधवार को नीतीश के साथ बैठक कर सकते हैं। अब तक जदयू और भाजपा के बीच सीटों के बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इसी बैठक में सीटों के बंटवारे पर मंथन का सिलसिला शुरू होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

6 Marvel Characters Noah Centineo Would Be Perfect To Play

Tue Sep 8 , 2020
The Beyonder On the other hand, if a rich complexity would be an especially important trait to convince Noah Centineo to play a villain, he should look no further than the Beyonder, who even bears a slight resemblance to the actor. Most may cite Galactus as the natural successor to […]

You May Like