- Hindi News
- National
- Latest News Updates; Ahmed Patel, Venugopal In New Congress Group For Better Parliament Coordination
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लोकसभा में कांग्रेस के नए उपनेता गौरव गोगोई (दाएं से पहले) और उनके पीछे अधीर रंजन चौधरी। गौरव असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे हैं।- फाइल फोटो
- जयराम नरेश राज्यसभा में तो के. सुरेश लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप रहेंगे
- नए ग्रुप में पार्टी के दिग्गज नेता अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल शामिल
कांग्रेस ने 14 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र की तैयारी कर ली है। लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के बेहतर कामकाज और समन्वय के लिए पांच-पांच सांसदों की टीम बनाई गई है। इस टीम में पार्टी के दिग्गज नेता अहमद पटेल और महासचिव केसी वेणुगोपाल को शामिल किया गया है।
गौरव गोगोई को लोकसभा का उपनेता भी बनाया गया है और जयराम नरेश को राज्यसभा में चीफ व्हिप की जिम्मेदारी दी गई है। खास बात यह है कि हाल में नेतृत्व को लेकर चिट्ठी लिखने वाले 23 में से किसी भी नेता को कोई जगह नहीं मिली है।
रवनीत बिट्टू और मणिकम टैगोर डिप्टी व्हिप बने
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि कमलनाथ व कैप्टन अमरिंदर सिंह के अपने राज्यों में जाने के बाद से लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता का पद खाली था, जिसके लिए गौरव गोगोई का नाम फाइनल किया गया है। गौरव गोगोई असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे हैं और असम में कलियाबोर से सांसद हैं। यहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
रवनीत बिट्टू को मणिक्कम टैगोर के साथ डिप्टी व्हिप की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि, के. सुरेश लोकसभा में चीफ व्हिप की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। लोकसभा में शशि थरूर और मनीष तिवारी जैसे पार्टी के वरिष्ठ सांसद भी हैं, जो सोनिया गांधी को भेजी गई चिट्ठी में दस्तखत करने वालों में शामिल थे, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यसमिति में काफी विवाद हुआ था। नई नियुक्तियों में इन दोनों को जगह नहीं मिली है।
राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद नेता प्रतिपक्ष रहेंगे
उन्होंने बताया कि राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह राज्यसभा में जयराम नरेश चीफ व्हिप बने रहेंगे। इसके साथ राज्यसभा की पांच लोगों की टीम में अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल का नाम शामिल किया गया है।
टीम में ये 10 सांसद शामिल
कांग्रेस की 10 सांसदों की टीम में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, गौरव गोगोई, के सुरेश, अधीर रंजन चौधरी, मणिकम टैगौर और रवनीत सिंह बिट्टू को शामिल किया गया है।
0