America made the world’s most powerful bomb Castle Bravo, in this, Russia made Saar Bombo in seven years to compete | अमेरिका ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली बम कैसल ब्रावो बनाया था, इसी को टक्कर देने सात साल में रूस ने सार बॉम्बो बना दिया

  • Hindi News
  • International
  • America Made The World’s Most Powerful Bomb Castle Bravo, In This, Russia Made Saar Bombo In Seven Years To Compete

मॉस्कोएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इस बम के विस्फोट से रिक्ट‍र स्केल पर 5 की तीव्रता का भूकंप आता है और इसे दुनियाभर में महसूस किया जाता है। (फाइल फोटो)

  • इस बम के विस्फोट से रिक्टर स्केल 5 तीव्रता वाला भूकंप आता है, पूरी दुनिया में महसूस कर सकते हैं
  • बॉम्बर से पैराशूट के जरिए बम को गिराया गया था, ताकि बॉम्बर को दूर जाने का वक्त मिल सके

रूस द्वारा दुनिया का सबसे शक्तिशाली परमाणु बम सार बॉम्बा बनाने के पीछे की वजह अमेरिका है। 1954 में अमेरिका और सोवियत संघ के बीच शीत युद्ध चरम पर था। तत्कालीन सोवियत संघ ने अमेरिका के थर्मोन्यूक्लियर डिवाइस कैसल ब्रावो को टक्कर देने के लिए यह बम बनाया था।

उस वक्त अमेरिका ने डिवाइस का मार्शल आइलैंड पर परीक्षण किया था। 15 मेगाटन का यह डिवाइस उस दौर के परमाणु बमों में सर्वाधिक शक्तिशाली था। तत्कालीन सोवियत संघ को जब यह पता लगा तो उसने अमेरिका को टक्कर देने का फैसला लिया।

इस परमाणु बम को पहले ट्रेन के जरिए ओलेन्या एयरबेस ले जाया गया जहां से उसे लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम टीयू-95 पर लादा गया। 30 अक्टूबर 1961 को इस बॉम्बर ने उड़ान भरी और करीब 965 किमी का सफर करके सेवेर्नी द्वीप पहुंचा।

बम धीरे-धीरे धरती पर गिरा

यह द्वीप आर्कटिक के काफी अंदर है। बॉम्बर ने बम को गिरा दिया, उसमें एक पैराशूट लगा था। इससे बम धीरे-धीरे धरती पर गिरा और विमान को इतना समय मिल गया कि वह विस्फोट की जद में नहीं आ सका। जब यह बम जमीन से करीब 13 हजार फुट की ऊंचाई पर पहुंचा तो उसमें विस्फोट कर दिया गया।

इस बम के विस्फोट से रिक्ट‍र स्केल पर 5 की तीव्रता का भूकंप आता है और इसे दुनियाभर में महसूस किया जाता है। इस विस्फोट के बाद अमेरिका और रूस ने वर्ष 1963 में एक संधि पर दस्तखत किए थे। इसके बाद दोनों देशों ने हवा में परमाणु बम के परीक्षणों पर पूरी तरह रोक लगा दी।

कैमरों को सैकड़ों मील दूर रखा गया था, ताकि वे चमक से खराब न हो जाएं
इस बम का खौफ इतना ज्यादा था कि कैमरों को सैकड़ों मील की दूरी पर लगाया गया था। साथ ही उन्हें लो लाइट पोजिशन में रखा गया था ताकि वे परमाणु विस्फोट की चमक में खराब न हो जाएं। इन शक्तिशाली कैमरों ने 40 सेकंड तक आग के गोले का वीडियो बनाया और उसके बाद यह मशरूम के बादल के रूप में बदल गया। बताया गया है कि विस्फोट की चमक नॉर्वे तक दिखाई दी थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

In Bhagalpur, husband was strangled to death with lover, blood stains found in ring and bangles | भागलपुर में प्रेमी संग मिल पति को गला दबा मार डाला, अंगूठी और चूड़ियों में मिले खून के निशान

Fri Aug 28 , 2020
भागलपुरएक घंटा पहले कॉपी लिंक हसनगंज के नया टोला की घटना, लाश काे घर के बाहर फेंका हसनगंज के नया टोला में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबा कर हत्या कर दी और लाश को घर के बाहर फेंक दिया। गुरुवार सुबह लाश को […]