England Team Announce for T20I Series Against Pakistan England vs Pakistan T20 Match in Manchester News Updates | पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान; इयोन मोर्गन को टीम की कमान

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Team Announce For T20I Series Against Pakistan England Vs Pakistan T20 Match In Manchester News Updates

9 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच 3 टी-20 मैच 28 और 30 अगस्त के अलावा 1 सितंबर को मैनचेस्टर में होंगे। -फाइल फोटो

  • कोरोनावायरस के बीच करीब 3 महीने बाद टेस्ट और वनडे की वापसी भी इंग्लैंड से हुई थी
  • पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर 3 टी-20 की सीरीज का पहला मैच 28 अगस्त को खेलना है

कोरोनावायरस के बीच करीब 5 महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल की वापसी इंग्लैंड से होने वाली है। इसके लिए 14 सदस्यीय इंग्लिश टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच 3 टी-20 की सीरीज का पहला मैच 28 अगस्त को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की कमान इयोन मोर्गन को सौंपी गई है। वे जुलाई के आखिर में इंग्लैंड ने ऑयरलैंड के साथ वनडे सीरीज में भी टीम के कप्तान रहे थे। सीरीज के सभी मैच 28 और 30 अगस्त के अलावा 1 सितंबर को मैनचेस्टर में होंगे।

कोरोना के बीच इंग्लैंड कोई सीरीज नहीं हारा
पिछले महीने कोरोना के बीच पहली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। इसके बाद आयरलैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी। अभी इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है। इसमें पहला मैच इंग्लैंड ने जीता, जबकि दूसरा ड्रॉ हो गया। तीसरा मैच 21 अगस्त से खेला जाएगा।

इंग्लैंड टी-20 टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, जो डेनली, लुइस ग्रेगोरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय और डेविड विली।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Walmart may join Microsoft in bid for video app TikTok

Fri Aug 28 , 2020
Over past year, TikTok has tried to put distance between its app and its Chinese ownership. (Image: AP) Walmart said Thursday it may join Microsoft to buy the U.S. business of TikTok, the popular Chinese-owned video app that has come under fire from the Trump administration. Microsoft and TikTok declined […]

You May Like