MS Dhoni Pakistani Fan Mohammad Bashir Bozai Chacha Chicago Retired from India vs Pakistan Match News Updates | चाचा शिकागो अब स्टेडियम में क्रिकेट मैच नहीं देखेंगे, कहा- रांची जाकर धोनी से मिलना ही अगला मिशन

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • MS Dhoni Pakistani Fan Mohammad Bashir Bozai Chacha Chicago Retired From India Vs Pakistan Match News Updates

12 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

महेंद्र सिंह धोनी ने 2018 एशिया कप के दौरान फैन मोहम्मद बशीर को अपनी जर्सी भी दी थी।

  • धोनी ने पाकिस्तान के मोहम्मद बशीर को 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टिकट दिलाया था
  • महेंद्र सिंह धोनी ने स्वतंत्रता दिवस की शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनके पाकिस्तानी फैन मोहम्मद बशीर बोजाई ने भी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यानि चाचा शिकागो नाम से फेमस बशीर अब स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देखेंगे। उनका अगला मिशन रांची पहुंचकर धोनी से मुलाकात करना है।

धोनी ने स्वतंत्रता दिवस की शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके एक घंटे बाद ही सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वहीं, बशीर हमेशा से ही आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए पहुंचते थे।

धोनी के बिना मैच नहीं देख सकता
शिकागो में रहने वाले बशीर ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘धोनी ने संन्यास ले लिया है, इसलिए मैं भी रिटायर हो रहा हूं। मैं उनके बिना क्रिकेट मैच देखने के लिए खुद को यात्रा करते नहीं देख सकता। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं और वे भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं।’’

विदाई सम्मान के हकदार थे धोनी
चाचा ने कहा, ‘‘सभी महान खिलाड़ियों को एक दिन यह फैसला (संन्यास) लेना होता है, लेकिन उनके (धोनी) रिटायरमेंट से मैं बहुत दुखी हुआ हूं। उनके साथ मेरी बेहतरीन यादें जुड़ी हैं। वे शानदार विदाई सम्मान के हकदार थे।’’

महामारी जैसे हालात ठीक होते ही धोनी से मिलेंगे
उन्होंने कहा, ‘‘रांची पहुंचकर धोनी से मिलना ही मेरा अगला मिशन है। जब कोरोनावायरस जैसी महामारी से उपजे हालात सामान्य होंगे, तभी यह मुमकिन हो पाएगा। इसके बारे में मैंने रामबाबु (धोनी के दूसरे फैन, जो मोहाली में रहते हैं) से भी बात की है। मैं उनके (धोनी) लिए सुनहरे भविष्य की कामना करता हूं।’’

धोनी ने 2018 एशिया कप में बशीर को अपनी जर्सी दी थी
भारत में हुए 2011 वनडे वर्ल्ड कप में चाचा शिकागो भारत-पाकिस्तान का सेमीफाइनल देखने के लिए मोहाली पहुंचे थे। यहां उन्हें मैच का टिकट नहीं मिला था। ऐसे समय में बशीर को धोनी ने टिकट दिलाया था। इसके बाद से चाचा बशीर धोनी के टिकट पर ही भारत-पाकिस्तान का मैच देखते हैं। 2018 एशिया कप के दौरान धोनी ने बशीर को अपनी जर्सी भी दी थी।

‘मैं धोनी को फोन नहीं, मैसेज करता हूं’
बशीर पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से कहा था, ‘‘मैं उन्हें फोन नहीं करता। वे बहुत व्यस्त रहते हैं। मैं केवल मैसेज के जरिए उनसे संपर्क करता हूं। वे एक महान इंसान हैं। उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के बाद से जो मेरे लिए किया है, उसके बाद मैं किसी और के बारे में नहीं सोचता।’’

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Suzlon Energy consolidated loss widens to Rs 399 crore in June quarter | सुजलॉन एनर्जी का घाटा बढ़ा, जून तिमाही में 399 करोड़ रुपए का हुआ  कंसॉलिडेटेड नुकसान

Sun Aug 30 , 2020
नई दिल्ली5 घंटे पहले कॉपी लिंक एक साल पहले की जून तिमाही में सुजलॉन एनर्जी को 336.88 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड लॉस हुआ था कंपनी का कुल कंसॉलिडेटेड इनकम 851.09 करोड़ से घटकर 528.22 करोड़ रुपए पर आ गया पहली तिमाही में डेट रीस्ट्रक्चरिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई, आने […]

You May Like