गुना। जिले के फतेहगढ़ थानातंर्गत एक व्यक्ति को शादी का झांसा देकर ठगने का मामला सामने आया है। मामले में तीन लोगों को आरोपित बनाया गया था। जिसमें से एक को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि फतेहगढ़ निवासी माखन धाकड़ की शादी कराने का वादा पड़ोसी जिले अशोकनगर के निवासी हेमंत पाटनकर पुत्र रघुनाथ राव पाटनकर, हेमंत एवं केवल ने किया था। इन्होंने शादी की तारीख भी तय कर दी थी। साथ ही माखन से बारात आदि सहित शादी की तैयारियों के नाम पर 17 हजार रुपये भी ले लिए थे।
युवती की हो चुकी थी शादी
तीनों ने माखन की शादी की तारीख 28 जून बताई। इस दिन जब बारात जाने की तैयारी में थी, तभी केवल ने बताया कि युवती के मामा खत्म हो गए है। इसलिए फिलहाल शादी नहीं हो सकती। इसके बाद उन्होंने माखन को अशोकनगर बुलाकर 50 हजार रुपये नगद मांगे। इसी बीच बाद नवीन के घर में एक लडक़ी दिखी। जिसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम नेहा बाबरे निवासी सागर बताया तथा उससे यह भी पूछा गया कि तुम्हारी शादी तो नहीं हुई है? तो उसने ना होना बताया तथा शादी के लिए हाँ कहा ।
इसके बाद लडक़ी ने फिर शादी को मना कर दिया। इस पर माखन को शक हुआ तो उसने लडक़ी के मोबाइल की जांच की। जिसमें शादी का वीडियो भी था तथा आधार कार्ड भी था जिसमें उसके पति का नाम बबलू बाबरे था । इसके बाद माखन ने फतेहगढ़ थाने में हेमंत, नवीन और केवल अहिरवार के खिलाफ शादी के नाम पर 77 हजार रुपये धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर धारा 420 का अपराध कायम किया गया। सहायक मीडिया सेल प्रभारी डोली गुप्ता ने बताया कि मामले में हेमंत पाटनकर को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान में सीएम निवास और कार्यालय तक पहुंचा कोरोना, कुल रोगी 76 हजार के पार