हमीरपुर। मुस्करा थाना क्षेत्र के विरमा नदी के पास एक सर्राफा व्यापारी से लाखों रुपये की कीमत के सोने चांदी के जेवरात और नकदी की लूट की घटना को लेकर रविवार को पुलिस की टीमें लगायी गयी है। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
जलालपुर गांव निवासी महेश सोनी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश नगर में सोने चांदी के जेवरात बेचता है। वह अपने भाई के साथ रहकर ये व्यापार काफी दिनों से कर रहा है। दशहरे के त्यौहार पर ये सोने चांदी के जेवरात और 37,300 रुपये की नकदी लेकर मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था।
शनिवार की रात मुस्करा थाना क्षेत्र के शिवनी का डेरा के पास विरमा नदी के करीब मोटरसाइकिल सवार कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। इसी बीच दो और लोग वहां पहुंच गये। व्यापारी से सोने चांदी के जेवरात और नकदी से भरा बैग लूटकर बदमाश भाग गये। घटना के बाद डरा सहमा व्यापारी अपने गांव जलालपुर पहुंचा और फिर जलालपुर थाने में इस घटना की सूचना दी। व्यापारी ने मुस्करा थाने में तहरीर देकर घटना की पूरी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि विरमा नदी के पास लूट की वारदात हुई है। बदमाश डेढ़ किलोग्राम चांदी व सोने के जेवरात तथा 37 हजार की नकदी ले गए हैं। उन्होंने बताया कि जहां ये घटना हुई है, वह स्थान काफी सुनसान है। हालांकि व्यापारी ने घटना की सूचना काफी देर से दी है। मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन करायी जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के हुए 50 मिलियन फॉलोअर्स, बोलीं- जब मेरे 5, 15 या 50 हजार फॉलोअर्स थे तब मैं खुश…
यह खबर भी पढ़े: कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने फिर चेताया, कहा- किसी भी व्यक्ति को दूसरों का जीवन खतरे में डालने का अधिकार नहीं