JEE- NEET 2020 Updates| Ministers from 6 States file review petition in the Supreme Court seeking review of August 17 order of the Court and postponement of JEE- NEET scheduled to be held in September | परीक्षा स्थगित करने और 17 अगस्त को आए फैसले पर 6 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन लगाई, कोर्ट पहले एग्जाम कराने का आदेश दे चुका है

  • Hindi News
  • Career
  • JEE NEET 2020 Updates| Ministers From 6 States File Review Petition In The Supreme Court Seeking Review Of August 17 Order Of The Court And Postponement Of JEE NEET Scheduled To Be Held In September

नई दिल्ली21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब 1 से 6 सितंबर को जेईई और 13 सितंबर को होगी नीट परीक्षा
  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में 7 राज्याें के मुख्यमंत्रियाें ने की परीक्षा टालने की मांग

इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम JEE- NEET के आयोजन को लेकर चल रहे विवाद के बीच पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र के मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। दायर याचिका में मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा 17 अगस्त के जारी किए गए आदेश की समीक्षा करने की मांग की है। साथ ही सितंबर में होने वाली JEE- NEET को स्थगित करने की भी अपील की है।

सरकार बनाम विपक्ष बना जेईई मेन और नीट मुद्दा

वहीं, जेईई मेन और नीट की परीक्षा ने अब सरकार बनाम विपक्ष का रूप ले चुका है। इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में बुधवार काे 7 राज्याें के मुख्यमंत्रियाें ने परीक्षा टालने की मांग की। पं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सभी राज्य सुप्रीम काेर्ट चलें। इसके बाद फैसला लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी। वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कोर्ट जाने से पहले राष्ट्रपति से मिलने की बात कही थी।

जेईई मेन और नीट (यूजी) के लिए जारी एडमिट कार्ड

वहीं दूसरी तरफ, एनटीए ने जेईई मेन और नीट (यूजी) 2020 दोनो ही प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिसमें एजेंसी द्वारा परीक्षा के लिए जरूरी निर्देशों के साथ-साथ महामारी के सम्बन्ध में आवश्यक सावधानियों और तैयारियों के लिए एसओपी भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही एजैंसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट, nta.ac.in पर पहले ही कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aditya Puri says keen to work on 'digital transformations' after HDFC Bank stint

Fri Aug 28 , 2020
HDFC Bank Managing Director Aditya Puri is set to retire on October 26. HDFC Bank chief Aditya Puri on Thursday left everybody guessing about his future plans after retirement, saying he wants to be involved in “digital transformations”, among other areas. When asked why he excludes the possibility of doing […]

You May Like