mp news clc 5th stage merit list of ug and pg will be released today Last date for filing fees in the college | MP में UG और PG में रात 12 बजे तक भरी जा सकेगी फीस; B.Ed से लेकर बीएलएड की आज मैरेट लिस्ट जारी होगी

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mp News Clc 5th Stage Merit List Of Ug And Pg Will Be Released Today Last Date For Filing Fees In The College

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूजी औंर पीजी में आज एडमिशन लेने का अंतिम मौका है। – प्रतीकात्मक फोटो

  • अब तक 10 लाख सीटों में से सिर्फ आधी ही सीटें भर पाई हैं

उच्च शिक्षा विभाग शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एडमिशन लेने वाले छात्रों को आज रात 12 बजे तक फीस भरना अनिवार्य है। इसके तहत ऑनलाइन ई-एडमिशन की प्रक्रिया के कॉलेज लेवल काउंसलिंग (CLC) पांचवां चरण में स्नातक (UG) स्नातकोत्तर (PG) स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों को एक और अवसर के तहत दोबारा एडमिशन का मौका दिया गया है।

इससे पहले 30 दिसंबर से शुरू हुई प्रक्रिया के तहत फार्म 2 जनवरी तक भरे गए। इसे चार दिन के लिए ओपन किया गया था। 10 लाख सीटों में से अब तक करीब साढ़े पांच लाख छात्रों ने ही एडमिशन लिया हैं, जबकि छात्रों के एडमिशन नहीं लेने के कारण निजी कॉलेज 1 लाख से अधिक सीट सरेंडर कर चुके हैं। इसके साथ ही B.Ed से लेकर बीएलएड की आज मेरिट लिस्ट जारी होगी।

4 जनवरी को मेरिट लिस्ट जारी की गई

CLC के पांचवें चरण में छात्रों ने एक से अधिक कॉलेज में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रपत्र के साथ सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आवेदन प्रस्तुत किए। इसके बाद महाविद्यालय संकाय/विषयवार रिक्त सीटों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर दोपहर 3 बजे जारी कर दी। लिस्ट में जगह पाने वाले छात्रों को 5 दिसंबर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा करना होगा।

B.Ed की मैरिट लिस्ट आज

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के पाठ्यक्रमों B.Ed, M.Ed, B.Ed M.Ed (तीन वर्षीय), BAB.ed, BSCB.ed और BL.ed में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का चौथा चरण 31 दिसंबर से 12 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। चार जनवरी तक फॉर्म भरे गए। 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक दस्तावेजों का सत्यापन किया। पांच जनवरी की शाम 6 बजे मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 12 जनवरी तक आवंटित छात्रों को कॉलेज में प्रवेश के लिए फीस भुगतान की रसीद और टीसी जमा करना होगा।

PG की स्थिति

कुल सीट 1 लाख 79 हजार 204
रजिस्ट्रेशन 2 लाख 7 हजार 873
दस्तावेजों का सत्यापन कराया 1 लाख 74 हजार 935
दाखिला लिया 1 लाख 33 हजार 967

UG की स्थिति

कुल सीट 8 लाख 56 हजार 130
रजिस्ट्रेशन 5 लाख 42 हजार 510
दस्तावेजों का सत्यापन कराया 4 लाख 71 हजार 109
दाखिला लिया 4 लाख 27 हजार 915

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC CSE 2019| Reserve list released for Civil Services Examination-2019, 89 additional candidates will be appointed | सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा- 2019 के लिए रिजर्व सूची जारी, 89 अतिरिक्त उम्मीदवारों की होगी नियुक्ति

Tue Jan 5 , 2021
Hindi News Career UPSC CSE 2019| Reserve List Released For Civil Services Examination 2019, 89 Additional Candidates Will Be Appointed Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एक घंटा पहले कॉपी लिंक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा 2019 […]

You May Like