- Hindi News
- Local
- Bihar
- Sushant Singh Rajput Suicide Case; Niraj Kumar Singh Bablu MLA On Rhea Chakraborty Interview
पटना7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नीरज कुमार ने कहा कि जिस तरह जांच एजेंसियां काम कर रही हैं रिया का बचना मुश्किल है।
- नीरज ने कहा कि रिया जिस तरह से बात कर रही है कोई प्यार करने वाला व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता
- यह बात स्पष्ट हो गई है कि रिया को सुशांत के पास भेजा गया था
सुशांत सिंह राजपूत मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू दिया। इसपर सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने कमेंट किया है। बबलू ने शुक्रवार को कहा कि रिया विष कन्या बनकर सुशांत के जीवन में आई थी। उसे सुशांत की हत्या के लिए भेजा गया था। जिस तरह रिया टीवी पर मुस्कुराकर जवाब दे रही है इससे यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है।
नीरज ने कहा कि रिया जिस तरह से बात कर रही है कोई प्यार करने वाला व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता। जिसके करीबी व्यक्ति की मौत हुई हो वह उनके संबंध में बात करते समय कैसे मुस्कुरा सकता है। ऐसा तो सिर्फ एक विष कन्या ही कर सकती है, जिसने उसे अपना शिकार बनाया हो।
सुशांत के साथ क्या हुआ यह पूरा देश जानता है। यह बात स्पष्ट हो गई है कि रिया को सुशांत के पास भेजा गया था। वह चाहे बचने की जितनी भी कोशिश कर ले बच नहीं पाएगी। जिस तरह जांच एजेंसियां काम कर रही हैं उसका बचना मुश्किल है। उसकी गिरफ्तारी तय है।
0