- Hindi News
- No fake news
- CLAT Examination Being Done On Social Media, The Claim Of Being A Postpone Came True In The Investigation, Now The Examination Will Be Done On 7 September 28
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

- 25 अगस्त को कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू ने परीक्षा पोस्टपोन होने के दावे को फेक बताया था
- 28 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि परीक्षा 7 सितंबर की बजाए 28 सितंबर को होगी
क्या वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 7 सितंबर को होने जा रहा कॉमन लॉ एंड एडमिशन टेस्ट ( CLAT) पोस्टपोन कर दिया गया है। दावे के साथ एक नोटिफिकेशन भी वायरल हो रहा है। दावा है कि ये नोटिफिकेशन CLAT परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने जारी किया है।
दरअसल, परीक्षा पोस्टपोन होने के दावे को कई न्यूज वेबसाइट्स पर फेक बताया गया है। जिसके चलते परीक्षा की तैयारी रहे कैंडिडेट्स के बीच एक कन्फ्यूजन फैल गया है। इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए दैनिक भास्कर की फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल शुरू की।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का आयोजन देश भर के NLIU में एडमिशन के लिए होता है। कई प्राइवेट लॉ कॉलेज भी CLAT के स्कोर के आधार पर ही एडमिशन देते हैं।
अगले महीने होने जा रही NEET और JEE परीक्षा को पोस्टपोन करने की लगातार मांग उठ रही है। लेकिन, सरकार और परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए की तरफ से स्पष्ट किया जा चुका है कि परीक्षा के पोस्टपोन होने की फिलहाल संभावना नहीं है।
दावे से जुड़े ट्वीट
वायरल हो रहा नोटिफिकेशन
फैक्ट चेक पड़ताल
- इंटरनेट पर हमने CLAT परीक्षा पोस्टपोन होने से जुड़ी खबरें ढूंढनी शुरू कीं। आज तक की वेबसाइट पर CLAT पोस्टपोन होने के दावे को फेक बताया गया है।

- दावे की पुष्टि के लिए हमने कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट चेक की। वेबसाइट के होम पेज पर ही स्पष्ट लिखा है कि CLAT परीक्षा 28 सितंबर, 2020 को होनी है। जबकि पहले ये परीक्षा 7 सितंबर को होनी थी। जाहिर है कि परीक्षा पोस्टपोन होने का दावा सही है।

- 28 अगस्त को ही कंसोर्टियम ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि परीक्षा अब 7 सितंबर को नहीं 28 सितंबर को होगी।

- अब सवाल ये है कि जब सच में CLAT पोस्टपोन हुआ है तो सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे को फेक क्यों बताया गया ? दरअसल 25 अगस्त को कंसोर्टियम ने खुद एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि CLAT परीक्षा पोस्टपोन होने का दावा झूठा है। साथ ही वायरल हो रहे नोटिस को फेक बताया था।

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिफिकेशन फेक है। लेकिन, क्लैट परीक्षा पोस्टपोन होने का दावा सही है।
0