Swabha Prabha is an important platform for online teaching and e-learning in the current era along with studying from 9th to PG students | 9वीं से पीजी तक की पढ़ाई के साथ ही मौजूदा दौर में ऑनलाइन टीचिंग और ई-लर्निंग के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है स्वयं प्रभा

  • Hindi News
  • Career
  • Swabha Prabha Is An Important Platform For Online Teaching And E learning In The Current Era Along With Studying From 9th To PG Students

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोविड-19 की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग से एजुकेशन का डोमेन भी अछूता नहीं रहा हैI स्कूल और कॉलेज बंद हैं और स्टूडेंट्स अपने घरों में रहने के लिए विवश हैं। लेकिन तेजी से भाग रही आज की दुनिया में खुद को पीछे रखने की गलती हम नहीं कर सकते हैं। निरंतर सीखते रहने और अपने स्किल को इम्प्रूव करते रहने की कोशिश में हमारी सफलता का रहस्य छुपा हुआ हैI ऑनलाइन टीचिंग और ई-लर्निंग के एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में स्वयं प्रभा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

स्वयं प्रभा क्या है?

स्वयं (SWAYAM) का अर्थ है स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव – लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंडस। 32 डीटीएच चैनलों का यह समूह देश के मेसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (MOOCs) का एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है, जो क्लास 9 से पोस्टग्रेजुएशन तक के लिए कोर्सेज का फ्री एक्सेस देता है। इस प्लेटफॉर्म पर डेढ़ करोड़ से भी अधिक स्टूडेंट्स एनरोल्ड हैं।

स्वयं प्रभा के चैनल्स पर कवर किए जाने वाले कोर्स

  • चैनल 1-10 : ये सभी चैनल सीईसी या यूजीसी कंडक्ट करती है। यहां लैंग्वेज, लिटरेचर, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, मैनेजमेंट, लाइब्रेरी साइंस का कंटेंट टेलीकास्ट किया जाता है।
  • चैनल 11-18 : एनपीटीइएल इन चैनल्स पर इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंसेज के कंटेंट का टेलीकास्ट करता है।
  • चैनल 19-22 : हाईस्कूल स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी दिल्ली यहां मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के सब्जेक्ट मैटर का टेलीकास्ट करती है। इन चैनल्स को आईआईटी पाल भी कहा जाता है।
  • चैनल 23-26 : इग्नू इन चैनलों पर लिबरल आर्ट्स, एग्रीकल्चर, वोकेशनल सब्जेक्ट्स और ओपन यूनि. के प्रोग्रामों का टेलीकास्ट करती है ।
  • चैनल 27-28 : एनआईओएस चैनल नंबर 27 पर नवीं और दसवीं का कंटेंट और चैनल 28 पर ग्यारहवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स के स्टडी मैटेरियल्स को मैनेज करता है।
  • चैनल 29-30 : इन दोनों चैनल का टेलीकास्ट आईआईटी मद्रास द्वारा इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ मैथमेटिक्स के स्टडी मटीरियल पर किया जाता है।
  • चैनल 31-32 : ये दोनों ही चैनल्स स्कूल और टीचर एजुकेशन पर आधारित कंटेंट टेलीकास्ट करते हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

No need to privatise PSBs, get govt share down to 26%: RBI Board member Satish Marathe

Sat Jul 25 , 2020
He made the remarks during an online seminar held to commemorate the 51st anniversary of bank nationalisation. Public sector banks should not be privatised given the country’s developmental needs but the government can look at reducing its shareholding to 26 per cent by selling a larger portion of its stake […]

You May Like