- Hindi News
- Local
- Bihar
- Begusarai Jewellery Shop Robbery; Gold And Ornaments Worth Rs 50 Lakh Looted In Bihar Teghra Market
बेगूसरायएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।
- चार अपराधी दुकान के अंदर घुसे और दुकान में मौजूद लोगों को गन प्वाइंट पर ले लिया
- लूट के बाद अपराधी बाइक पर सवार हुए और हथियार लहराते हुए फरार हो गए
बेगूसराय के तेघड़ा बाजार में शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर हरिहर बाबू की ज्वेलरी की दुकान से 50 लाख रुपए से अधिक के गहने लूट लिए। अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में दुकानदार बाल-बाल बच गया। ज्वेलरी की दुकान से सिर्फ 500 मीटर दूर तेघड़ा थाना है। इसके बाद भी पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंच पाई। वारदात को अंजाम देकर अपराधी भाग गए तब पुलिस आई। पुलिस को चार खोखे मिले है। लूट के लिए दो बाइक पर सवार होकर छह बदमाश आए थे।
दहशत फैलाने के लिए दो अपराधी दुकान के बाहर गोलीबारी कर रहे थे। चार अपराधी दुकान के अंदर घुसे और दुकान में मौजूद लोगों को गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद अपराधियों ने दुकान में रखे गहने समेट लिए। लूट के बाद अपराधी बाइक पर सवार हुए और हथियार लहराते और गोलीबारी करते हुए फरार हो गए। बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
0