- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Government Teachers Recruitment Education Department Issued Notification Prepare Merit List For Teacher From Class 6 To 8 By August
पटना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में 90763 शिक्षकों की बहाली होनी है।
- शिक्षा विभाग ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही नियोजन पत्र दिया जाएगा
- कक्षा एक से पांच तक के लिए 63951 शिक्षक और कक्षा 6 से 8 तक 26811 शिक्षकों का नियोजन होना है
कक्षा 6 से 8 तक शिक्षक बहाली के लिए मेधा सूची अगस्त तक तैयार करने का आदेश दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही नियोजन पत्र दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी।
पत्र में कहा गया है कि हाईकोर्ट के रोक के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों की वरीयता सूची तैयार नहीं की जा सकती है। 17 दिसंबर 2019 के शिक्षा विभाग के आदेश में कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बहाली में डीएलएड प्रशिक्षित को प्राथमिकता देने की बात थी। इस पर बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने कोर्ट में अपील की थी। शिक्षा विभाग के इस आदेश पर कोर्ट ने जवाब मांगा और नियुक्ति पत्र वितरण पर रोक लगा दी थी।
ये है पूरा शेड्यूल-
- मेधा सूची पर आपत्ति 7 अगस्त तक लेना है
- आपत्तियों का निराकरण 10 अगस्त तक
- मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अगस्त तक
- जिला द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन 13 अगस्त से 22 अगस्त तक
- मेधा सूची का सार्वजनीकरण 25 अगस्त तक
- काउंसलिंग व चयन सूची 28 अगस्त को करना है
0