Vikram Rathore on Virat Kohli Strength Game Changing All Cricket Format News Updates | विक्रम राठौड़ ने कहा- विराट परिस्थिति के हिसाब से अपना खेल बदल लेते हैं, यही उनकी सबसे बड़ी खासियत

  • विक्रम ने कहा- आईपीएल के 2016 सीजन में विराट कोहली ने 4 सेंचुरी और 40 सिक्स लगाए थे
  • इसके बाद कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर पहले ही टेस्ट में बगैर हवा में शॉट खेले दोहरा शतक लगाया

दैनिक भास्कर

Jun 28, 2020, 07:17 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (51) ने कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कोहली परिस्थिति के हिसाब से अपना खेल कभी भी बदल सकते हैं। यही उनकी सबसे बड़ी खासियत भी है। विक्रम ने कहा कि भारतीय कप्तान हर एक फॉर्मेट में जरूरत के हिसाब से खेलते हैं।

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए विक्रम ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कोहली का कमिटमेंट ही उनकी सबसे अच्छी बात यह है। वे दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनना चाहते हैं और उसके लिए वे कड़ी मेहनत भी करते हैं। मैंने उन्हें यह सब करते हुए देखा भी है। मुझे लगता है कि हर एक परिस्थिति में ढलने की क्षमता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।’’

फॉर्मेट के हिसाब से खेलते हैं कोहली
उन्होंने कहा, ‘‘वे सिर्फ एक ही तरह से खेलने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। वे अपना खेल जरूरत के हिसाब से कभी भी बदल सकते हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में अलग-अलग तरीके से क्रिकेट खेला है। यही उनकी एक सबसे बड़ी ताकत भी है।’’

कोहली ने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाए थे
विक्रम ने कहा, ‘‘इसका एक सबसे बड़ा उदाहरण आप 2016 के आईपीएल सीजन से ले सकते हैं। तब मैंने उनका शानदार खेल देखा था। उस दौरान कोहली ने सीजन में 4 शतक और 40 अलग-अलग तरीके से सिक्स लगाए थे। दो महीने आईपीएल खेलने के बाद टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी। वहां भी कोहली ने पहले ही टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था। इस पारी में उन्होंने हवा में भी कोई शॉट नहीं मारा था।’’ कोहली ने आईपीएल के 2016 सीजन में 973 रन बनाए थे।

बल्लेबाजी कोच ने कहा, ‘‘इसलिए, आपको अपनी बल्लेबाजी में बदलाव लाते रहना चाहिए, क्योंकि आप अलग-अलग फॉर्मेट में खेलते हैं। हालांकि, ज्यादातर क्रिकेटर ऐसा नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि विराट कोहली अपने एक अलग ही तरीके से क्रिकेट खेलना चाहते हैं। वे अलग-अलग परिस्थितियों में खेल सकते हैं।’’

भारतीय कप्तान ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए
कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। उन्होंने 27 शतक भी लगाए हैं। उनके नाम 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। कोहली ने आईपीएल के 177 मैच में अब तक सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Renaissance University students made a record in online courses of foreign universities | रेनेसां यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने फॉरेन यूनिवर्सिटीज के ऑनलाइन कोर्सेज में कीर्तिमान रचा

Mon Jun 29 , 2020
रेनेसां यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने कोविड19 की महामारी में लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटीज के प्रेस्टीजियस ऑनलाइन कोर्सेज को जॉइन किया. ये ही नहीं बल्कि कोर्स को उत्तीर्ण कर कीर्तिमान भी स्थापित किया। इन सर्टिफिकेट कोर्सेज को वे अपनी प्रोफाइल में शामिल करके उसे पहले से […]

You May Like