England Vs Aus 2020; Australia Impose Further Restriction On Use Of Sweat For England Tour Amid Coronavirus Transmission | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गर्दन, चेहरे और सिर के पसीने से बॉल को चमकाने पर बैन लगाया; हालांकि पीठ और पेट के पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं

  • Hindi News
  • Sports
  • England Vs Aus 2020; Australia Impose Further Restriction On Use Of Sweat For England Tour Amid Coronavirus Transmission

9 घंटे पहले

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 4 सितंबर को साउथैम्पटन में खेला जाएगा। (फाइल फोटो)

  • आईसीसी ने बॉल को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल पर बैन लगा रखा है, हालांकि पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • इंग्लैंड के बॉलरों को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज में बॉल पर पसीने का इस्तेमाल करते देखा गया था

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लिमिटेड ओवर की क्रिकेट सीरीज 4 सितंबर से शुरू होनी है। इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कोरोना के खतरे को कम करने के लिए सीरीज में क्रिकेटरों को बॉल को चमकाने के लिए गर्दन, चेहरे और सिर के पसीने का इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया है। हालांकि, खिलाड़ी पेट और पीठ के पसीने का इस्तेमाल बॉल को चमकाने के लिए कर सकते हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पहले ही बॉल को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन लगा रखा था। हालांकि सीए ने कोरोना के संक्रमण के रिस्क को कम करने के लिए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया है। क्रिकेट डॉट कॉम के मुताबिक, सीए ने अपने खिलाड़ियों को मुंह या नाक के पास के पसीने का इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

मिचेल स्टार्क ने कहा- टेस्ट में यह संभव नहीं
टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहना है कि चेहरे या नाक के पसीने का इस्तेमाल बॉल को चमकाने के लिए बैन लगाने से लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में यह संभव नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में जब बॉल की चमक जाने लगती है, तो उस पर चमकाने के लिए लार लगाकर आप बॉल को सूखा करने की कोशिश करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह सवाल खड़ा करता है।

उन्होंने कहा कि प्रैक्टिस के दौरान हमें पता चल जाएगा और उसके बाद हम मैच शुरू होने से पहले प्लान तैयार कर लेंगे।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पसीने का किया था उपयोग
मिचेल स्टार्क ने कहा कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान इंग्लैंड के बॉलरों को बॉल को चमकाने के लिए पीठ और चेहरे के पसीना का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था। जोफ्रा ने अपनी पीठ के पसीने का इस्तेमाल बॉल को चमकाने के लिए किया था।

स्टार्क ने कहा कि अगर कोरोना की स्थिति ऐसी बनी रही तो ऑस्ट्रेलिया में घरेलू सीजन के दौरान भी इस तरह के बैन लागू रह सकते हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BBB recommends name of Dinesh Kumar Khara as next chairman of SBI

Sat Aug 29 , 2020
CS Setty is also serving as MD of State Bank of India. By Ankur Mishra The Banks Board Bureau (BBB) has recommended the name of Dinesh Kumar Khara, managing director (MD) of State Bank of India (SBI), as next chairman of the bank. The board has also suggested CS Setty […]

You May Like