CSK Coronavirus IPL UAE 2020 Update | IPL 2020 Latest News Updates: Chennai Super Kings CSK Team Staff Members Test COVID-19 Positive | चेन्नई सुपरकिंग्स के एक भारतीय खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर्स को कोरोना; 7 दिन क्वारैंटाइन पीरियड बढ़ाया गया

  • Hindi News
  • Sports
  • CSK Coronavirus IPL UAE 2020 Update | IPL 2020 Latest News Updates: Chennai Super Kings CSK Team Staff Members Test COVID 19 Positive

दुबई11 घंटे पहले

चेन्नई की टीम को शुक्रवार से ही प्रैक्टिस शुरू करनी थी। इसी बस से खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए जाने वाले थे।

  • दुबई में आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है
  • चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी
  • बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने पर 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर्स को कोरोना हो गया है। टीम की तरफ से अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। जिस खिलाड़ी को कोरोना हुआ है, उसका नाम भी सामने नहीं आया है।

माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी भारतीय है और तेज गेंदबाज है। चेन्नई की टीम में चार भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इनके नाम हैं- शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ और मोनू कुमार।

7 दिन के लिए क्वारैंटाइन थी टीम
दुबई में आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी। इसके बाद 7 दिन के लिए पूरी टीम को क्वारैंटाइन किया गया था। चेन्नई की टीम को शुक्रवार से ही प्रैक्टिस शुरू करनी थी। इसी दौरान टीम का एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 12 लोग पॉजिटिव आ गए।

इसमें सीएसके टीम मैनेजमेंट के सीनियर ऑफिशियल और उनकी पत्नी के अलावा सोशल मीडिया टीम से जुड़े दो मेंबर्स भी शामिल हैं। अब टीम को 7 दिन और क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसके बाद चौथा कोरोना टेस्ट होगा। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे।
यूएई पहुंचने से पहले भारतीय खिलाड़ियों के 5 टेस्ट हुए थे
यूएई पहुंचने से पहले आईपीएल में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ का 5 बार कोरोना टेस्ट हुआ था। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ये लोग यूएई पहुंचे थे। विदेशी खिलाड़ियों को भी यूएई में आने से पहले 14 दिन क्वारैंटाइन किया गया था। साथ ही दो निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही वे यूएई के लिए रवाना हुए थे।

सात दिन में तीन टेस्ट हुए
यूएई में पहुंच रहे आईपीएल की सभी टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को ट्रेनिंग में शामिल होने से पहले 7 दिन क्वारैंटाइन किया गया था। इस दौरान किसी को होटल में एक-दूसरे से मिलने की इजाजत भी नहीं थी। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन सभी का कोरोना टेस्ट हुआ। बताया जा रहा है कि इसी में से एक टेस्ट में चेन्नई सुपरकिंग्स के एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

यूएई जाने से पहले चेन्नई टीम ने कैंप लगाया था

यूएई रवाना होने से पहले सिर्फ चेन्नई टीम ने ही अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया था। बाकी सभी टीमें सीधे यूएई के लिए रवाना हुईं थीं। चेन्नई टीम ने चेपॉक स्टेडियम में 5 दिन का कैंप लगाया था। इसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, शार्दुल ठाकुर के अलावा कई और खिलाड़ी मौजूद थे। रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह ने इस कैंप में हिस्सा नहीं लिया था।

बीसीसीआई ने अब तक शेड्यूल जारी नहीं किया

टीमों को उम्मीद थी कि 20 अगस्त तक आईपीएल का शेड्यूल जारी हो जाएगा। लेकिन, यूएई में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने अब तक शेड्यूल नहीं जारी किया है। यूएई में अभी तक 68 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं 378 लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बाद से ही वहां की सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बाहर से आ रहे यात्रियों की कड़ाई से जांच शुरू कर दी है।

परिवार को भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा

फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को अपना परिवार लाने की इजाजत तो दी है, लेकिन उन्हें भी कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना होगा। परिवार को भी बायो-सिक्योर माहौल के बाहर किसी से मिलने की अनुमति नहीं है। साथ ही अन्य खिलाड़ियों और उनके परिवार से बातचीत के दौरान मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है।

बायो-सिक्योर नियम तोड़ने पर दो टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आना जरूरी
परिवार के सदस्यों को खिलाड़ी के साथ बस में सफर करने की इजाजत नहीं है। ट्रेनिंग और मैच के दौरान स्टेडियम में भी एंट्री नहीं मिलेगी। बायो-सिक्योर रूल का उल्लंघन करने वाले को 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहना होगा। छठे और सातवें दिन कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वे वापस बायो-सिक्योर माहौल में लौट सकेंगे।

चेन्नई की टीम ने हाल ही में यह वीडियो शेयर किया था

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Defying trade tensions, Chinese buyers snap up Indian steel

Sat Aug 29 , 2020
NEW DELHI/BEIJING: India’s steel exports more than doubled between April and July to hit their highest level in at least six years, boosted by a surge of Chinese buying in defiance of tensions between Beijing and New Delhi. Traders said reduced prices had driven the purchases as sellers sought to […]

You May Like