गर्भवति पत्नी मांगती रही जान की भीख, आंखों के सामने ही पति को उतार दिया मौत के घाट

नई दिल्ली। दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में अपने खोए हुए बच्चे की तलाश कर रहे एक शख्स को शराब के नशे में धुत दो भाइयों ने पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस दैरान मृतक की गर्भवती पत्नी भी उसके साथ ही थी एवं वो दोनों से लगातार अपने पति का जीवन बख्शने की प्रार्थना करती रही। पर दोनों नही रुके। घटना के पश्चात दोनों वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। 

इसके बाद औरत वहां से गुजर रहे लोगों से मदद मांगती रही, पर कोई नहीं आया। उसी दौरान एक पीसीआर वहां पहुंची एवं जख्मी को अस्पताल ले गयी। जहां डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय कृष्ण कुमार मीणा के रूप में हुई है। इधर जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास में घटना में उपयोग लोहे की रॉड भी बरामद हो गई है। 

आरोपियों के नाम धीरज अरोड़ा और राकेश अरोड़ा बताये गए हैं। डीसीपी आरपी मीणा की माने तो, यह वारदात पिछले 27 अगस्त की रात लगभग 11:45 की है। मां आनंदमयी मार्ग पर होंडा शोरूम के पास पेट्रोलिंग कर रही टीम को एक गर्भवती औरत रोती हुई मिली। औरत का पति सड़क पर घायल हालत में पड़ा था। 

मृतक मूलरूप से जयपुर का निवासी था। पत्नी पप्पी देवी ने पुलिस को जानकारी दी कि उनका सात साल का बेटा शाम से लापता था। इसकी वजह से दोनों पति पत्नी बहुत परेशान रहे और उसे खोज रहे थे। इसी दौरान दोनों मां आनंदमयी मार्ग पर खड़ी ग्रामीण सेवा में बैठे दोनों भाइयों के पास पहुंचे। दंपति ने दोनों से अपने बच्चे के संबंध में पूछा कि कहीं देखा है क्या? इस पर दोनों इतने अप्रसन्न हो गए कि उन्होंने रॉड से कृष्ण पर धावा बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। 

यह खबर भी पढ़े: Unlock 4.0 Guidelines: अनलॉक 4.0 को लेकर MHA दिशानिर्देश आज कर सकता है जारी, स्कूल और मॉल खुलने पर आशंका बरकरार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virat Kohli for Australia Tour due to Kohli may become Father in January Anushka Sharma Baby News Updates | विराट कोहली के सीरीज में नहीं खेलने की खबरों से ऑस्ट्रेलिया परेशान, भारतीय कप्तान ने जनवरी में पिता बनने की बात कही थी

Sat Aug 29 , 2020
Hindi News Sports Cricket Virat Kohli For Australia Tour Due To Kohli May Become Father In January Anushka Sharma Baby News Updates 7 घंटे पहले कॉपी लिंक भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक 86 टेस्ट, 248 वनडे और 82 टी-20 खेले हैं। -फाइल फोटो भारतीय टीम दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया […]