शंख नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत, शव की तलाश जारी

गुमला। जिले के रायडीह प्रखंड के पर्यटक स्थल हीरादह के शंख नदी में स्नान करने के दौरान गुमला के तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई है। युवकों के नदी में बहने और नदी के पत्थरों के बीच फंसे होने की संभावना के मद्देनजर रविवार देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया गया। युवकों के डूबने की पुष्टि रविवार की शाम सात बजे गुमला के आरक्षी अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने की है।

उन्होंने बताया कि डूबने वालों के परिजनों और उनके साथ गए मित्रों ने बताया कि इनमें थाना रोड के अभिषेक गुप्ता, लक्ष्मण नगर के सुनील कुमार भगत और लक्ष्मण नगर के सुमित कुमार गिरी के नाम शामिल हैं। एसपी ने बताया कि डूबे हुए युवकों को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है। एनडीआरएफ की टीम के सोमवार की सुबह हीरादह पहुंचने की संभावना है। गुमला में दीपावली मना रहे लोगों के बीच तीन युवकों के डूबने से मायूसी छा गई है। परिजनों में कोहराम मच गया है। 

सुमित कुमार गिरी के पिता भूषण गिरी कचहरी चौक पर तोता से भविष्यवाणी का धंधा करते हैं। इनके सगे संबंधी राजेश भारती ने बताया कि सभी लोग हीरादह घूमने और पिकनिक मनाने गए थे। स्नान करने के दौरान एक युवक बहकर डूबने लगा। उसे बचाने दूसरा युवक गया, वह भी डूबने लगा। इसके बाद तीसरा युवक बचाने गया, वह भी डूब गया। पहले भी यहां लाेगों के डूबने से मौत हुई है। 

यह खबर भी पढ़े: गोरखनाथ मन्दिर में चढ़ाये जाने वाले फूलों से बनायी गई सुगंधित अगरबत्ती ‘आशीर्वाद’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Adani-Goenka Group expressed interest in buying IPL teams, 3 other cities besides Ahmedabad in race of buying ipl teams | अदाणी-गोयनका ग्रुप ने IPL टीमों को खरीदने में रुचि दिखाई, एक्टर मोहनलाल भी रेस में

Mon Nov 16 , 2020
Hindi News Sports Adani Goenka Group Expressed Interest In Buying IPL Teams, 3 Other Cities Besides Ahmedabad In Race Of Buying Ipl Teams Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मुंबई44 मिनट पहले कॉपी लिंक अदाणी ग्रुप और RPSG ग्रुप टीमों को खरीदने […]