मुजफ्फरपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वार्ड-1 से फॉगिंग अभियान शुरू करते मेयर।
- भास्कर ने 29 अगस्त को प्रमुखता से उठाई थी यह समस्या
शहर में दैनिक भास्कर की पहल काम आई। मच्छरजनित बीमारियाें काे फैलने से राेकने के लिए नगर निगम ने शुक्रवार की शाम से फाॅगिंग शुरू करा दी। इसके पहले उप नगर आयुक्त ने 29 अगस्त से 26 सितंबर तक फाॅगिंग के लिए राेटेशन चार्ट जारी किया। इसके अनुसार प्रत्येक दिन दाे-दाे वार्डाें में फाॅगिंग हाेगी। इसकी शुरुआत मेयर के वार्ड- 1 से की गई।
बता दें कि लगातार भारी जलजमाव के बाद फाॅगिंग नहीं होने पर दैनिक भास्कर ने खबर के माध्यम से मच्छरजनित व अन्य बीमारियाें के फैलने की आशंका जताई थी। इस बार खानापूर्ति न हाे इसे लेकर उप नगर आयुक्त ने अंचल निरीक्षक व बहलखाना प्रभारी को फाॅगिंग के बाद संबंधित वार्ड पार्षद व जनता का भी हस्ताक्षर लेने का निर्देश दिया है।
उक्त हस्ताक्षरयुक्त प्रतिवेदन नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा में जमा कराया जाएगा। महापौर सुरेश कुमार का कहना है शहर में पहले से ही फॉगिंग शुरू करनी चाहिए थी। उधर, नगर निगम अधिकारी का कहना है कि शीघ्र ही 50 फाॅगिंग मशीन की खरीदारी हाेगी। इसकी प्रक्रिया जाेर-शाेर से चल रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने दी डेंगू से बचने को सावधानी बरतने की सलाह, बताए उपाय भी
कोरोना के साथ ही अब डेंगू के डंक का डर भी लोगों को सताने लगा है। उत्तर बिहार में बाढ़ के बाद जलजमाव की जो स्थिति है, उसमें डेंगू के मच्छर आसानी से पनप रहे हैं। एेसे में बरसात के बाद होने वाली बीमारियों में डेंगू प्रमुख है। डेंगू और कोरोना दोनों के शुरुआती लक्षण बुखार से ही शुरू होते हैं। इसलिए शुरू में लोग कोरोना और डेंगू में अंतर नहीं कर पाते हैं।
ऐसे करें बचाव : स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर भगाने वाले क्रीम लगाने और पानी के बर्तनों को भरने से पहले साफ करने को कहा है। पानी की टंकियों एवं बर्तनों को ढंक कर रखें। उपयोग में न आने वाली वस्तुओं को नष्ट कर दें, ताकि पानी जमा ना हो। मच्छर से बचने के लिए पूरे बाजू वाले कपड़े पहनें।
0