मुजफ्फरपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कोविड-19 अस्पताल में चिकित्सा के लिए मंगाए गए उपकरण।
- कर्नल पटनायक के नेतृत्व में पहुंची एडवांस टीम, अगले सप्ताह उद्घाटन
- साेमवार तक पूरी टीम पहुंच जाएगी मुजफ्फरपुर
पताही एयरपोर्ट पर बन रहे कोविड-19 अस्पताल का नाम शहीद खुदीराम बोस, रामप्रसाद बिस्मिल या लोकनायक जयप्रकाश नारायण में से किन्हीं एक नाम पर होगा। डीआरडीओ को हॉस्पिटल का नामकरण करना है। डीआरडीओ ने जिला प्रशासन से नामकरण को लेकर प्रस्ताव मांगा था। जिला प्रशासन की ओर से ये 3 नाम सुझाए गए हैं। इधर, शनिवार को कर्नल पटनायक के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर पहुंची एडवांस टीम ने एयरपोर्ट पर हॉस्पिटल का जायजा भी लिया
इस हॉस्पिटल का अगले सप्ताह उद्घाटन हाेगा। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक डीआरडीओ ने सिटी हॉस्पिटल तैयार कर दी है। बिजली, पानी व ड्रेनेज की व्यवस्था हाे चुकी है। स्थानीय लोगों ने की मांग के अनुसार जल निकासी के लिए पाइप अधिक गहराई में डाला जा रहा है। एेसा डीएम के आदेश पर हाे रहा है।
0