- Hindi News
- Local
- Bihar
- JDU MP Harivansh Narayan Singh Filed Nomination For The Post Of Deputy Chairman Of Rajya Sabha
पटना30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जदयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह। (फाइल फोटो)
- थावरचंद गहलोत और नरेश गुजराल हरिवंश के समर्थक बने हैं
- भाजपा ने 14 सितंबर के लिए अपने सभी राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया
जदयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए नॉमिनेशन फाइल किया है। 14 सितंबर को चुनाव होना है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोजपा के संरक्षक रामविलास पासवान हरिवंश के प्रस्तावक बने हैं। थावरचंद गहलोत और नरेश गुजराल उनके समर्थक बने हैं।
भाजपा ने 14 सितंबर के लिए अपने सभी राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया है। बीजेपी के सांसद हरिवंश के पक्ष में मतदान करेंगे। अगर हरिवंश चुनाव जीतते हैं तो यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। अगस्त, 2018 में कांग्रेस नेता पीजे कुरियन के कार्यकाल खत्म पर हरिवंश को उपसभापति बनाया गया था। हरिवंश नारायण सिंह का पहला कार्यकाल इस साल अप्रैल महीने में खत्म हो चुका है। वे दोबारा राज्यसभा में चुनकर आए हैं।
2018 में हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के रूप में हरिवंश ने कांग्रेस के बीके हरि प्रसाद को हराया था। हरिवंश ने 125 वोट हासिल किए थे, जबकि बीके हरिप्रसाद को 105 वोट ही मिल सके थे।
0