भारत में कोरोना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : PTi
खास बातें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है, जिनमें से 1,55,227 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही 1,86,935 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
08:16 AM, 18-Jun-2020
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। देहरादून के एक होटल व्यवसायी मनु कोचर का कहना है कि ‘होटल उद्योग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। राज्य में 2.5 लाख से अधिक लोग अपना रोजगार खो चुके हैं। होटलों के संचालन को फिर से शुरू करने के लिए हमें अभी तक कोई अनुमति नहीं मिली है।’
07:56 AM, 18-Jun-2020
न्यूजीलैंड से 116 भारतीय पहुंचे चंडीगढ़
An Air India flight AI 1317 carrying 116 Indians from Auckland, New Zealand landed at Chandigarh International Airport yesterday. #VandeBharatMission pic.twitter.com/AINmoz3tV0
— ANI (@ANI) June 18, 2020
07:16 AM, 18-Jun-2020
मिजोरम: नौ नए मामले सामने आए
मिजोरम में कोरोना के नौ नए मामले सामने आए हैं। अब कुल मामलों की संख्या 130 हो गई है। इनमें से सक्रिय मामलों की संख्या 129 है, जबकि एक मरीज को उसके ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। -सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिजोरम सरकार
05:51 AM, 18-Jun-2020
बिहार: दुबई से लौटे 189 भारतीय
Bihar: A repatriation flight carrying 189 Indian passengers from Dubai arrived at Gaya airport, yesterday. #VandeBharatMission pic.twitter.com/cboCANIeYw
— ANI (@ANI) June 18, 2020
05:31 AM, 18-Jun-2020
कर्नाटक: परीक्षा केंद्रों को किया सैनिटाइज
Karnataka: Sanitization work was undertaken yesterday at examination centres in Shivamogga ahead of II Pre-University (II PU) english exam to be held today. #COVID19 pic.twitter.com/kE4kPOTT9x
— ANI (@ANI) June 18, 2020
05:08 AM, 18-Jun-2020
महाराष्ट्र: स्टेशन पर हो रहा सामाजिक दूरी के नियम का पालन
Maharashtra:Commuters at Chhatrapati Shivaji Terminus were seen standing at markings made on floor to ensure social distancing in view of #COVID19.Western Railway&Central Railway have resumed their selected suburban services for employees engaged in essential services. (17.06.20) pic.twitter.com/8kIsj4VlkK
— ANI (@ANI) June 17, 2020
03:41 AM, 18-Jun-2020
इंदौर: विदेश से लौट आठ भारतीयों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव
वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से लौटे आठ भारतीयों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें संस्थागत संगरोध में रखा गया है। -डॉ. अमित मालाकार, नोडल अधिकारी, इंदौर, मध्यप्रदेश
01:37 AM, 18-Jun-2020
मध्यप्रदेश: इंदौर में 57 नए मामले
इंदौर में कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं। जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,191 हो गई है, जबकि अब तक 185 लोगों की मौत हुई है। -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर जिला
12:38 AM, 18-Jun-2020
महाराष्ट्र: बीते 24 घंटे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत
बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के तीन कर्मचारियों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। जबकि 28 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही अब तक महाराष्ट्र पुलिस के कर्मचारियों से जुड़े कुल 3,689 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1,033 सक्रिय मामले हैं और 2,611 ने कोरोना को मात दी है, जबकि 45 की मौत हो गई है। -महाराष्ट्र पुलिस
12:03 AM, 18-Jun-2020
भारत में कोरोना: मिजोरम में नौ नए मामले, महाराष्ट्र में तीन पुलिसकर्मियों की मौत
सभी आहरण और वितरण अधिकारियों (डीडीओ) को कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मियों के लिए वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। डीडीओ की अनुशंसा पर इच्छुक कोरोना पॉजिटिव पुलिस मुख्यालय की ओर से दी जाने वाली एक लाख रुपये के कल्याणाकारी ऋण (वापसी योग्य) योजना का लाभ ले सकते हैं।
इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर पुलिस परिवारी निधि और केंद्रीय पुलिस कल्याण कोष के माध्यम से क्रमश: राहत कल्याण और ऋण पर खर्च किया जाएगा। इसके तहत कोरोना के हल्के लक्षणों (अस्पताल में भर्ती) के साथ पॉजिटिव पाए जाने पर 5,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे और गंभीर लक्षणों (अस्पताल में भर्ती) वाले पॉजिटिव मरीज को 25,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
-पुलिस मीडिया सेंटर, पीएचक्यू, जम्मू