England vs Pakistan 2nd T20 ENG vs PAK Manchester T20 Cricket Score Live News and Updates Eoin Morgan VS Babar Azam | मैनचेस्टर में इंग्लैंड 5 साल से टी-20 नहीं जीता, 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ घर में 2 टी-20 से ज्यादा की सीरीज जीतने का मौका

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs Pakistan 2nd T20 ENG Vs PAK Manchester T20 Cricket Score Live News And Updates Eoin Morgan VS Babar Azam

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • इंग्लैंड ने इस मैदान पर पिछला मैच 2015 में जीता था, तब उसने न्यूजीलैंड को हराया था
  • दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर में हुआ टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच तीन टी-20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मैनचेस्टर में होना है। इंग्लैंड 5 साल से मैनचेस्टर में टी-20 मैच नहीं जीता है। इस मैदान पर उसने पिछला मुकाबला 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 56 रन से जीता था। इसके बाद से वो इस मैदान पर तीन मैच खेल चुका है। इसमें से दो में उसे हार मिली है।

पिछली बार 2018 में भारत ने उसे 8 विकेट से शिकस्त दी थी, जबकि उससे दो साल पहले पाकिस्तान ने 9 विकेट से हराया था। ऐसे में उसके पास रविवार को जीत का मौका है।

इंग्लैंड ने 2010 में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया था

दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में 2010 के बाद 2 या उससे ज्यादा टी-20 की सीरीज हो रही है। 10 साल पहले मेजबान टीम ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में तीन टी-20 की सीरीज नहीं हुई है।

पहला टी-20 बारिश के कारण बेनतीजा रहा

इससे पहले, शुक्रवार को मैनचेस्टर में हुआ मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए थे। क्रिस जॉर्डन 2 और सैम बिलिंग्स 3 रन पर खेल रहे थे। तभी बारिश शुरू हो गई।

आउटफील्ड ज्यादा गीली होने की वजह से अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला लिया। इंग्लैंड के लिए इस मैच में टॉम बेंटन ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। उन्होंने टी-20 में अपनी पहली फिफ्टी लगाई। वहीं, पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम और शादाब खान ने दो-दो विकेट लिए।

हेड टु हेड

दोनों देशों के बीच अब तक 16 टी-20 हुए हैं। इसमें इंग्लैंड ने 10 और पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं। एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा। वहीं, इंग्लैंड में भी पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। पाकिस्तान ने यहां 7 टी-20 खेले हैं। इसमें से उसे 2 में ही जीत मिली है, जबकि 4 में शिकस्त झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

पिच और मौसम रिपोर्ट: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज में भी बारिश की वजह से खलल पड़ा था। यहां हुआ सीरीज का तीसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हुआ था। शुक्रवार को हुए पहले टी-20 में भी यही हुआ। 16 ओवर के खेल के बाद तेज बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द करना पड़ा। हालांकि, अच्छी खबर है कि रविवार को यहां बारिश होने की संभावना बहुत कम है। वेदर डिपार्टमेंट ने मौसम साफ रहने की बात कही है।

मैनचेस्टर में टारगेट का पीछा करते हुए टीम 4 बार जीती

मैनचेस्टर में तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि, बाद में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाती है। अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस मैदान पर अब तक हुए 9 मैच में से 4 में टारगेट का पीछा करते हुए ही टीम जीती है, जबकि एक बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है। तीन मैच बेनतीजा रहे हैं, जबकि एक रद्द करना पड़ा।

इंग्लैंड-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11 टीमें

इंग्लैंड: टॉम बेंटन, जॉनी बेयरस्टो(विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मोर्गन(कप्तान), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, टॉम करन, लुइस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, शकीब महमूद।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी और हैरिस राउफ।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PM declares September as 'Nutrition Month' | पीएम ने सितंबर को 'पोषण माह' के रूप में मनाने का किया ऐलान , बोलें- छात्रों की क्षमता प्रदर्शित करने में बड़ी भूमिका निभाता है पोषण, सार्वजनिक भागीदारी से इसे सफल बनाएं

Sun Aug 30 , 2020
14 मिनट पहले कॉपी लिंक पोषण महीने के दौरान, MyGov पोर्टल पर आयोजित होगा भोजन और पोषण क्विज स्कूलों में जागरूकता बढ़ाने के लिए क्लास मॉनिटर की तरह शुरू हो न्यूट्रिशन मॉनिटर रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पौष्टिक आहार के महत्व […]

You May Like