England tour of India: Five T20s, three ODIs and four Tests to be played on tour Sri lanka February; | इंग्लैंड की टीम फरवरी में भारत आएगी; पांच टी20, तीन वनडे और चार टेस्ट खेले जाएंगे दौरे पर

  • Hindi News
  • Sports
  • England Tour Of India: Five T20s, Three ODIs And Four Tests To Be Played On Tour Sri Lanka February;

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लंदनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड की टीम (फाइल फोटो)

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज यूएई में नहीं भारतीय धरती पर ही खेली जाएगी। फरवरी-मार्च में हाेने वाली इस द्विपक्षीय सीरीज के लिए दोनों देशों के बोर्ड चर्चा कर रहे हैं। जल्द ही सीरीज का कार्यक्रम जारी होगा।

सीरीज में तीन वनडे, पांच टी20 और चार टेस्ट खेले जाएंंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई सीरीज के लिए कई वेन्यू देख रहा है। चार में से एक टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा सकता है। यहां दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा है, जिसकी क्षमता एक लाख 10 हजार है। मोटेरा में अभी तक एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है।

इंग्लैंड के टेस्ट खिलाड़ी श्रीलंका से सीधे भारत रवाना होंगे। इंग्लैंड को 2 जनवरी से श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेलनी है। जबकि व्हाइट बॉल क्रिकेट के खिलाड़ी मार्च में भारत पहुंचेंगे। जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-2 में जगह बनाने के लिए ये दोनों टेस्ट सीरीज जीतने होंगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आखिरी सीरीज होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IND V AUS: Australia opener Warner out of first Test Justin Langer | डेविड वॉर्नर चोट की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे; चीफ कोच बोले-दूसरे मैच तक फिट होने की उम्मीद

Wed Dec 9 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनी32 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर इंडिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में चोटिल हो गए थे। वे टी-20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। अब वे […]

You May Like