6 companies of the top 10 increased their MCAP by more than Rs 1 lakh crore last week ICICI Bank the biggest gainer | टॉप 10 में से इन 6 कंपनियों का मार्केट वैल्यू गत सप्ताह कुल 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ा, आईसीआईसीआई बैंक रहा सबसे ज्यादा फायदे में

  • Hindi News
  • Business
  • 6 Companies Of The Top 10 Increased Their MCAP By More Than Rs 1 Lakh Crore Last Week ICICI Bank The Biggest Gainer

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यू 26,620.32 करोड़ रुपए बढ़कर 2,82,550.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया

  • पिछले सप्ताह बीएसई के सेंसेक्स में 2.68% या 1,032.59 अंकों का उछाल आया
  • आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल का भी मार्केट वैल्यू बढ़ा

देश की सबसे ज्यादा मूल्यवान 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) गत सप्ताह 1,06,523.84 करोड़ रुपए बढ़ा। इनमें सबसे ज्याद फायदे में आईसीआईसीआई बैंक और उसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक रहे। पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 2.68 फीसदी या 1,032.59 अंकों का उछाल आया।

आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यू 26,620.32 करोड़ रुपए बढ़कर 2,82,550.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक के अलावा टॉप 10 में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यू बढ़ा। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनीलिवर (एचयूएल), इंफोसिस और आईटटीसी के वैल्यू में गिरावट आई।

कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 25,360.91 करोड़ रुपए बढ़ा

  • गत सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यू सबसे ज्यादा 26,620.32 करोड़ रुपए बढ़कर 2,82,550.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
  • कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 25,360.91 करोड़ रुपए बढ़कर 2,90,458.09 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्यू 21,458.89 करोड़ रुपए बढ़कर 13,41,164.42 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
  • एचडीएफसी बैंक का मूल्य 16,547.52 करोड़ रुपए बढ़कर 6,13,598.67 करोड़ रुपए पर पहुंचा।
  • एचडीएफसी का एमकैप 14,599.47 करोड़ रुपए बढ़ा और 3,37,472.45 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
  • भारती एयरटेल का एमकैप 1,936.73 करोड़ रुपए उछलकर 2,85,625.71 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

हिंदुस्तान यूनीलिवर को सबसे ज्यादा नुकसान

  • दूसरी ओर गत सप्ताह हिंदुस्तान यूनीलिवर का एमकैप 11,982.71 करोड़ रुपए गिरकर 5,05,658.41 करोड़ रुपए पर आ गया।
  • इंफोसिस का मूल्य 5,963.14 करोड़ रुपए घटकर 3,98,188.66 करोड़ रुपए पर आ गया।
  • टीसीएस का मार्केट वैल्यू 4,165.15 करोड़ रुपए घटकर 8,39,445.98 करोड़ रुपए रह गया।
  • आईटीसी का बाजार मूल्यू 1,661.13 करोड़ रुपए गिरकर 2,40,619 करोड़ रुपए पर आ गया।

टॉप 10 की रैंकिंग में आरआईएल पहले पर कायम

देश की सबसे ज्यादा मार्केट वैल्यू वाली कपनियों की सूची में रिलायंस पहले स्थान पर कायम है। दूसरे स्थान पर टीसीएस, तीसरे पर एचडीएफसी बैंक, चौथे पर हिंदुस्तान यूनीलिवर, पांचवें पर इंफोसिस, छठे पर एचडीएफसी, सातवें पर कोटक महिंद्रा बैंक, आठवें पर भारती एयरटेल, नौवें पर आईसीआईसीआई बैंक और 10वें पर आईटीसी रही।

अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनियों का कुल एमकैप 9.1 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचा, पूरे यूरोप के मार्केट वैल्यू से ज्यादा

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mutated Coronavirus Strain Found In Indonesia As Cases Jump

Sun Aug 30 , 2020
The strain has also been found in neighbouring Singapore and Malaysia (Representational) Jakarta: A more infectious mutation of the new coronavirus has been found in Indonesia, the Jakarta-based Eijkman Institute for Molecular Biology said on Sunday, as the Southeast Asian country’s caseload surges. Indonesia reported 2,858 new infections on Sunday, […]