young woman working at Engineer home hanged himself in Patna, Chance of suicide due to love affair | इंजीनियर के घर काम करने वाली युवती ने लगाई फांसी, प्रेमप्रसंग के चलते सुसाइड की आशंका

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Young Woman Working At Engineer Home Hanged Himself In Patna, Chance Of Suicide Due To Love Affair

पटना32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंजीनियर शिवशंकर पांडेय के घर लोगों से पूछताछ करती पुलिस।

  • पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमें सिर्फ दो नाम लिखे हैं पवन और नेहा
  • पुलिस को आशंका है कि पवन नाम के युवक से प्यार करती थी नेहा और किसी विवाद के चलते फांसी लगा ली

राजधानी पटना में रविवार दोपहर एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के घर काम करने वाली नौकरानी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना फुलवारी शरीफ के बिरला कॉलोनी की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका नेहा कुमारी मनेर थाना क्षेत्र के नहरना गोपालपुर निवासी सुधीर कुमार की बेटी है।

फंदे से लटका युवती का शव।

फंदे से लटका युवती का शव।

नेहा पिछले पांच साल से एग्जिक्यूटिव इंजीनियर शिवशंकर पांडेय के यहां रहकर नौकरानी का काम करती थी। शिवशंकर ने बताया कि उनके घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। वे रविवार दोपहर घर से मार्बल और टाइल्स लाने के लिए निकले थे। लौटे तो देखा कि बरामदे में उनकी नौकरानी का शव फंदे से लटका है। इसके बाद फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

मौके से सुसाइड नोट बरामद, प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की आशंका
पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। नोट में सिर्फ दो नाम लिखे हैं पवन और नेहा। पुलिस को आशंका है कि नेहा पवन नाम के युवक से प्यार करती थी। शादी नहीं होने से चलते फांसी लगाने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में दोनों का नाम खून से लिखा है और यह काफी पुराना है। फिलहाल पुलिस युवती के परिजन से बात कर रही है और पवन नाम के युवक की तलाश में जुटी है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

After Chadwick Boseman’s Death, Netflix Delays Virtual Event For His Final Film

Sun Aug 30 , 2020
As we continue to mourn Chadwick Boseman, it goes without saying that Netflix made a wise decision in delaying the event. With everything that’s happened, It may be a while before the film sees the light of day, but you can bet we will eventually get to view Boseman’s last […]

You May Like