States Who Are Doing Corona Test More Than The Standard Of World Health Organization – विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक से ज्यादा कोरोना टेस्ट कर रहे हैं ये राज्य

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

कोरोना मामलों पर लगाम लगाने के लिए इसकी सघन टेस्टिंग को सबसे कारगर हथियार बताया जाता है। इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रति दस लाख आबादी पर 140 टेस्ट प्रतिदिन करने को जरूरी बताया था। लेकिन अगर इस पैमाने पर बात करें तो देश के ज्यादातर राज्य बेहतर काम कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में इस समय प्रतिदिन 22 हजार से ज्यादा टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं।

प्रति दस लाख की आबादी के आधार पर प्रति दिन सबसे अधिक टेस्ट गोवा में हो रहे हैं। शनिवार को यह संख्या 1584 टेस्ट पर पहुंच गई थी। इसी दिन प्रति दस लाख की आबादी पर आंध्र प्रदेश ने 1391, दिल्ली ने 950, ओडिशा ने (905), तमिलनाडु (847), असम (748), कर्नाटक (740), बिहार (650), तेलंगाना (637), उत्तराखंड (590) और हरियाणा ने 563 टेस्ट किए। जबकि शनिवार को राष्ट्रीय औसत 545 टेस्ट प्रति दस लाख की आबादी का रहा है। यानी ये सभी राज्य राष्ट्रीय औसत से बेहतर टेस्ट कर रहे हैं।

शनिवार को राजधानी में आरटी-पीसीआर के 6597 और 15,407 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। सरकार इसे 40 हजार प्रतिदिन तक ले जाने की घोषणा कर चुकी है। प्रति दस लाख आबादी के लिहाज से अब तक कुल 81508 टेस्ट किए जा चुके हैं।

राष्ट्रीय औसत से ज्यादा संक्रमण    
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल टेस्ट में पॉजिटिव लोगों की संख्या 8.57 फीसदी के लगभग निकल रही है। इस मामले में कई राज्य बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जहां कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या राष्ट्रीय स्तर से कम निकल रही है। कुल टेस्ट में राजस्थान में इस समय पॉजिटिव निकलने वाले मामलों का दर 4.18 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 4.56 प्रतिशत, पंजाब में 4.69 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 4,74 प्रतिशत, गुजरात में 5.01 प्रतिशत, बिहार में 5.44 प्रतिशत, हरियाणा में 5.51 प्रतिशत, ओडिशा में 5.71 प्रतिशत, झारखंड में 6.19 प्रतिशतगोवा में 8.05 प्रतिशत और तमिलनाडु में 8.10 प्रतिशत है।

देश में कोरोना मामलों की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को कोरोना मामलों की कुल संख्या 35 लाख 42 हजार 734 तक पहुंच गई है। इसमें शनिवार को एक दिन में सामने आए नए 78,761 मामले भी शामिल हैं। हालांकि, इसमें 7 लाख 65 हजार 302 मामले ही सक्रिय रह गए हैं। 27 लाख 13 हजार 934 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 63,498 लोगों की मौत हो गई है। 

सार

  • विशेषज्ञों के मुताबिक, ज्यादा टेस्टिंग के कारण ही ज्यादा संक्रमण के मामले आ रहे सामने   
  • टेस्टिंग के मामले में गोवा, दिल्ली ऊपर, लेकिन यूपी-बिहार, ओडिशा जैसे राज्य भी कर रहे बेहतर

विस्तार

कोरोना मामलों पर लगाम लगाने के लिए इसकी सघन टेस्टिंग को सबसे कारगर हथियार बताया जाता है। इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रति दस लाख आबादी पर 140 टेस्ट प्रतिदिन करने को जरूरी बताया था। लेकिन अगर इस पैमाने पर बात करें तो देश के ज्यादातर राज्य बेहतर काम कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में इस समय प्रतिदिन 22 हजार से ज्यादा टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं।

प्रति दस लाख की आबादी के आधार पर प्रति दिन सबसे अधिक टेस्ट गोवा में हो रहे हैं। शनिवार को यह संख्या 1584 टेस्ट पर पहुंच गई थी। इसी दिन प्रति दस लाख की आबादी पर आंध्र प्रदेश ने 1391, दिल्ली ने 950, ओडिशा ने (905), तमिलनाडु (847), असम (748), कर्नाटक (740), बिहार (650), तेलंगाना (637), उत्तराखंड (590) और हरियाणा ने 563 टेस्ट किए। जबकि शनिवार को राष्ट्रीय औसत 545 टेस्ट प्रति दस लाख की आबादी का रहा है। यानी ये सभी राज्य राष्ट्रीय औसत से बेहतर टेस्ट कर रहे हैं।

शनिवार को राजधानी में आरटी-पीसीआर के 6597 और 15,407 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। सरकार इसे 40 हजार प्रतिदिन तक ले जाने की घोषणा कर चुकी है। प्रति दस लाख आबादी के लिहाज से अब तक कुल 81508 टेस्ट किए जा चुके हैं।

राष्ट्रीय औसत से ज्यादा संक्रमण    
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल टेस्ट में पॉजिटिव लोगों की संख्या 8.57 फीसदी के लगभग निकल रही है। इस मामले में कई राज्य बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जहां कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या राष्ट्रीय स्तर से कम निकल रही है। कुल टेस्ट में राजस्थान में इस समय पॉजिटिव निकलने वाले मामलों का दर 4.18 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 4.56 प्रतिशत, पंजाब में 4.69 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 4,74 प्रतिशत, गुजरात में 5.01 प्रतिशत, बिहार में 5.44 प्रतिशत, हरियाणा में 5.51 प्रतिशत, ओडिशा में 5.71 प्रतिशत, झारखंड में 6.19 प्रतिशतगोवा में 8.05 प्रतिशत और तमिलनाडु में 8.10 प्रतिशत है।

देश में कोरोना मामलों की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को कोरोना मामलों की कुल संख्या 35 लाख 42 हजार 734 तक पहुंच गई है। इसमें शनिवार को एक दिन में सामने आए नए 78,761 मामले भी शामिल हैं। हालांकि, इसमें 7 लाख 65 हजार 302 मामले ही सक्रिय रह गए हैं। 27 लाख 13 हजार 934 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 63,498 लोगों की मौत हो गई है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lata Mangeshkar’s residential building sealed as a precautionary measure against COVID-19 : Bollywood News

Sun Aug 30 , 2020
The residential building in which veteran singer Lata Mangeshkar lives has been sealed by the Brihanmumbai Municipal Corporation(BMC) as a precautionary measure against COVID-19 pandemic.  The singer and her family are safe and the building is sealed only as a precuationary measure. The Mangeshkar family released an official statement which […]