ख़बर सुनें
सार
- विशेषज्ञों के मुताबिक, ज्यादा टेस्टिंग के कारण ही ज्यादा संक्रमण के मामले आ रहे सामने
- टेस्टिंग के मामले में गोवा, दिल्ली ऊपर, लेकिन यूपी-बिहार, ओडिशा जैसे राज्य भी कर रहे बेहतर
विस्तार
प्रति दस लाख की आबादी के आधार पर प्रति दिन सबसे अधिक टेस्ट गोवा में हो रहे हैं। शनिवार को यह संख्या 1584 टेस्ट पर पहुंच गई थी। इसी दिन प्रति दस लाख की आबादी पर आंध्र प्रदेश ने 1391, दिल्ली ने 950, ओडिशा ने (905), तमिलनाडु (847), असम (748), कर्नाटक (740), बिहार (650), तेलंगाना (637), उत्तराखंड (590) और हरियाणा ने 563 टेस्ट किए। जबकि शनिवार को राष्ट्रीय औसत 545 टेस्ट प्रति दस लाख की आबादी का रहा है। यानी ये सभी राज्य राष्ट्रीय औसत से बेहतर टेस्ट कर रहे हैं।
शनिवार को राजधानी में आरटी-पीसीआर के 6597 और 15,407 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। सरकार इसे 40 हजार प्रतिदिन तक ले जाने की घोषणा कर चुकी है। प्रति दस लाख आबादी के लिहाज से अब तक कुल 81508 टेस्ट किए जा चुके हैं।
राष्ट्रीय औसत से ज्यादा संक्रमण
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल टेस्ट में पॉजिटिव लोगों की संख्या 8.57 फीसदी के लगभग निकल रही है। इस मामले में कई राज्य बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जहां कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या राष्ट्रीय स्तर से कम निकल रही है। कुल टेस्ट में राजस्थान में इस समय पॉजिटिव निकलने वाले मामलों का दर 4.18 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 4.56 प्रतिशत, पंजाब में 4.69 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 4,74 प्रतिशत, गुजरात में 5.01 प्रतिशत, बिहार में 5.44 प्रतिशत, हरियाणा में 5.51 प्रतिशत, ओडिशा में 5.71 प्रतिशत, झारखंड में 6.19 प्रतिशतगोवा में 8.05 प्रतिशत और तमिलनाडु में 8.10 प्रतिशत है।
देश में कोरोना मामलों की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को कोरोना मामलों की कुल संख्या 35 लाख 42 हजार 734 तक पहुंच गई है। इसमें शनिवार को एक दिन में सामने आए नए 78,761 मामले भी शामिल हैं। हालांकि, इसमें 7 लाख 65 हजार 302 मामले ही सक्रिय रह गए हैं। 27 लाख 13 हजार 934 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 63,498 लोगों की मौत हो गई है।