नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से सटे नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक 23 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में दसवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडेय ने बताया कि प्रियंका गुप्ता पुत्री पुरुषोत्तम गुप्ता उम्र करीब 23 वर्ष निवासी फ्लैट जेपी कॉसमॉस थाना एक्सप्रेस-वे का मंगलवार को जन्मदिन था। वह अपने जन्मदिन के अवसर पर परिवार सहित अपनी बहन ज्योति जो कि उसके घर के पास ही रहती थी, उनके पास गई थी। केक काटने को लेकर विवाद में प्रियंका द्वारा फ्लैट की मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: रात होते ही एलएसी पर बढ़ी भारत-चीन की हवाई हलचल
यह खबर भी पढ़े: झारखंड में एक बार फिर कोरोना ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड , 2475 नये मामले मिले, 6 मौतें , कुल संक्रमित का आंकड़ा 40913