महज एक पतीले को लेकर दो परिवार के झगड़े ने लिया खूनी रंग, दो सगे भाई घायल

नई दिल्ली। महज एक पतीले को लेकर दो परिवार में शुरू हुई झगड़े ने खूनी रंग ले लिया, जिसके बाद एक शख्स ने अपने बेटों के साथ मिलकर तीन भाइयों पर हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी कर दी, जिसमें सिर पर गोली लगने से तीनों भाइयों में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान घायल युवक का एक भाई भी जख्मी हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके से सभी घायलों को उठाकर पास के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस खबर दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपियों सिराजुद्दीन और उसके बेटे अशरफ को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य की तलाश जारी है। घटना की पुष्टि करते हुए साउथ ईस्ट डीसीपी आरपी मीणा ने बताया घटना गत 29 अगस्त की रात साढ़े दस बजे के आसपास जामिया नगर में स्थित नूर नगर की है। जहां से फायरिंग की कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायलों को होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया है। 

पूछताछ में पता चला कि सिराजुद्दीन और खुर्शीद की फैमिली के बीच पतीले को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें सिराजुद्दीन और उसके बेटों ने खुर्शीद और उसके भाई शाहिद पर हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गए। अपने बयान में खुर्शीद ने बताया कि उसने अपने भाई शाहिद और अरशद को सिराजुद्दीन से पतीला लेकर आने के लिए कहा था। लेकिन पतीला देने की बजाए वह दोनों से झगड़ने लगा। 

झगड़े के बीच खुर्शीद भी मौके पर पहुंचा तो सिराजुद्दीन और उसके बेटे अशरफ, असद और अब्दुल ने तीनों भाइयों पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान ही अशरफ पिस्टल निकालकर गोली चला दी। जिससे खुर्शीद के सिर से खून बहने लगा। घटना को लेकर केस दर्ज करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों सिराजुद्दीन और उसके बेटे अशरफ को गिरफ्तार कर लिया व अन्य तलाश कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: उप्र में सक्रिय मामलों की संख्या 54,666 पहुंची, अब तक 1.67 लाख लोग हुए स्वस्थ

यह खबर भी पढ़े: खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के दो कट्टर सदस्यों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gautam Gambhir said that Dhoni’s record of winning three ICC trophies is not going to be broken | गंभीर ने कहा- सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड टूट सकता है, लेकिन धोनी का तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड कभी नहीं टूटेगा

Sun Aug 30 , 2020
Hindi News Sports Cricket Gautam Gambhir Said That Dhoni’s Record Of Winning Three ICC Trophies Is Not Going To Be Broken 14 दिन पहले कॉपी लिंक गौतम गंभीर ने कहा- बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं। उस तक किसी कप्तान के लिए पहुंचना आसान नहीं […]