दौसा। जिला मुख्यालय पर शनिवार को एक अधिवक्ता के अपहरण के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिवक्ता रमेश सैनी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि अधिवक्ता रमेश सैनी शनिवार को घर से निकला था। जिसे बहाना कर लालसोट कोर्ट में ले गए। जहां से उसे गंगापुर ले जाकर बंधक बना लिया। इसके बाद परिजनों को फोन कर अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख की फिरौती मांगते हुए रमेश का अपहरण करने की जानकारी दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सवाईमाधोपुर के गंगापुरसिटी में दबिश देकर को अधिवक्ता को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपित निरंजन गुर्जर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि वकील को किसी मुकदमा लड़ने के बहाने एक लड़की ने फोन कर बुलाया था। जिसे लालसोट से गंगापुर ले जाकर बंदी बना लिया। पीड़ित रमेश सैनी ने पत्रकारों को बताया कि बंधक बनाने के दौरान उसे बंदूक की नोंक पर डरा धमका कर परिजनों से 15 लाख रुपए फिरौती देने का दबाव बनाकर मारपीट की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह खबर भी पढ़े: श्रीनगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, तलाशी अभियान जारी
यह खबर भी पढ़े: चीन विवाद पर राहुल गांधी ने फिर पीएम पर साधा निशाना, कहा- Narendra Modi वास्तव में Surender Modi हैं