After a seven-year ban the Kerala Cricket Association (KCA) has decided to include controversial speedster S Sreesanth (37) in the state Ranji cricket team in September | सात साल के बैन के बाद तेज गेंदबाज श्रीसंत की केरल टीम में वापसी हुई, कहा- मौका देने के लिए एसोसिएशन का कर्जदार रहूंगा

  • केरल क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि अगर एस. श्रीसंत अपनी फिटनेस साबित करते हैं तो वे सितंबर में खेलते नजर आ सकते हैं
  • 2013 में दिल्ली पुलिस ने मैच फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत, अजीत चंडिला और अंकित छवन को गिरफ्तार किया था

दैनिक भास्कर

Jun 19, 2020, 01:10 AM IST

तेज गेंदबाज एस.श्रीसंत अगले रणजी सीजन में केरल की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं। उन्हें केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने टीम में चुनने का फैसला लिया है। एसोसिएशन का कहना है कि अगर श्रीसंत अपनी फिटनेस साबित करते हैं तो वे सितंबर में खेलते नजर आ सकते हैं।

श्रीसंत को 2013 में आईपीएल में हुई मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद बीसीसीआई ने 7 साल के लिए बैन कर दिया था। केरल रणजी टीम ने कोच टीनू योहनन से बात करके श्रीसंत को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। 

2015 में विशेष अदालत ने उन्हें बरी किया था

मई 2013 में दिल्ली पुलिस ने मैच फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के दो साथी खिलाड़ियों अजीत चंडिला और अंकित छवन को गिरफ्तार किया था।बीसीसीआई ने इसके बाद तीनों खिलाड़ियों को बैन कर दिया था। हालांकि, इन आरोपों के खिलाफ श्रीसंत ने लंबी लड़ाई और साल 2015 में विशेष अदालत ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया था।

2018 में हाई कोर्ट ने उन पर लगे आजीवन बैन को खत्म किया था

इसके बाद साल 2018 में केरल हाई कोर्ट ने उन पर लगे अजीवन प्रतिबंध को खत्म किया। लेकिन 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके अपराध को बरकरार रखा लेकिन बीसीसीआई को उसकी सजा कम करने को कहा। बाद में बोर्ड ने उनपर लगे आजीवन प्रतिबंध को सात साल तक कम कर दिया था जो सितंबर 2020 में खत्म हो जाएगा।  

मैं फिटनेस साबित करके मैदान पर वापसी करूंगा: श्रीसंत

श्रीसंत ने कोच्चि में कहा कि मैं केरल क्रिकेट एसोसिएशन का कर्जदार हूं कि उन्होंने मुझे एक मौका दिया। मैं अपनी फिटनेस साबित करूंगा ताकि मैदान पर उतर सकूं। हम सारे विवादों को भूलने का वक्त आ गया है। हाल ही में केसीए ने तेज गेंदबाज टीनू योहनन को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। केसीए के सचिव श्रीथ नायर ने कहा कि उनकी वापसी टीम के लिए अहम साबित होगी। 

श्रीसंत ने 27 टेस्ट में 87 विकेट लिए थे

श्रीसंत ने बैन से पहले 27 टेस्ट में 87 विकेट और वनडे में 75 विकेट लिए थे। वह साल 2007 की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम और 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे। बैन के दौरान उन्होंने एक्टिंग और राजनीति दोनों में हाथ में आजमाया था। पिछले विधानसभा चुनाव में वह तिरुवनंतपुरम से भाजपा के उम्मीदवार थे और कांग्रेस उम्मीदवार वी. एस शिवकुमार ने उन्हें हरा दिया था। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

HPBOSE, Himachal Pradesh Board 12th Exam 2020 results declared | Himachal Pradesh Board 12th Exam result 2020 News Updates | Himachal Pradesh Board 12th latest updates, Himachal Pradesh Board 12th topper, Shruti Kashyap Himachal Pradesh Board 12th topper | 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी, 76.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास, 98.2 फीसदी अंकों के साथ श्रुति कश्यप बनी टॉपर

Fri Jun 19 , 2020
65 लड़कियों ने मेरिट में जगह बनाई है, जबकि 18 लड़के भी मेरिट में शामिल परीक्षा में शामिल 86,633 स्टूडेंट्स में से 65,654 स्टूडेंट्स पास दैनिक भास्कर Jun 18, 2020, 11:30 PM IST हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा […]

You May Like