- Hindi News
- Local
- Bihar
- Pitru Paksha Shradh 2020 Gaya Latest News Updates: Pitrupaksha Mela Not Being Organized Amid Coronavirus Outbreak
गया16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पंडा समाज पहले भी ऑनलाइन पिंडदान का विरोध करता था, लेकिन इस बार फैसला लिया गया है कि ऑनलाइन पिंडदान नहीं कराया जाएगा।
- बिहार पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन पिंडदान के लिए किए गए बुकिंग को कैंसिल कर दिया
- लॉकडाउन के चलते पंडा समाज परेशानी झेल रहा है, पांच-छह माह से आमदनी बंद है
मंगलवार से पितृपक्ष शुरू हो रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते गया में पिंडदान बंद है। इस बार पितृपक्ष मेला का आयोजन नहीं हो रहा है। गया के पंडा इस साल ऑनलाइन पिंडदान भी नहीं कराएंगे। गया पाल के पंडा समाज ने मिलकर यह फैसला लिया है। जिसके बाद बिहार पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन पिंडदान के लिए किए गए बुकिंग को कैंसिल कर दिया है।
गया के पंडा रामाचार्य राजा ने कहा कि कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान पिंडदान बंद रहा। अभी भी ट्रेन, बस व यातायात के अन्य साधन की कमी से पिंडदानी गया नहीं आ रहे हैं। मुश्किल से 10-20 पिंडदानी एक दिन में आते हैं। 6 सितंबर तक विष्णुपद मंदिर बंद है, जिसके चलते भी पंडा समाज को परेशानी हो रही है। पंडा समाज पहले भी ऑनलाइन पिंडदान का विरोध करता था, लेकिन इस बार फैसला लिया गया है कि ऑनलाइन पिंडदान नहीं कराया जाएगा।
लॉकडाउन के चलते पंडा समाज परेशानी झेल रहा है। पांच-छह माह से आमदनी बंद है। हाईकोर्ट में विष्णुपद मंदिर खोलने के लिए याचिका भी लगाई गई है। ऑनलाइन पिंडदान उन पिंडदानियों के लिए ठीक है जो स्वास्थ्य या किसी और वजह से स्वंय यात्रा नहीं कर सकते, लेकिन आजकल लोग इसे सुविधा के रूप में लेने लगे हैं। यह ठीक नहीं है। प्रत्यक्ष रूप से पिंडदान करने पर ही पूर्ण लाभ मिलता है।
0