Bihar Chief Minister Nitish Kumar Virtual Rally News Updates | नीतीश के गृह जिले नालंदा के साथ मिथिला के दरभंगा में पोर्टल पर सबसे ज्यादा लोग रैली से जुड़े, अन्य प्लेटफॉर्म पर पटना रहा आगे

पटना8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नीतीश कुमार- फाइल

  • 7 सितंबर को पटना में जदयू ने वर्चुअल रैली की थी, यह नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली थी

नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली के लिए प्रयोग के तौर पर जेडीयूलाइव.कॉम को लाया गया और कहा गया था कि पहली रैली ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार की तर्ज पर होगी। नीतीश की इस रैली को सबसे ज्यादा इसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखा भी गया। मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा के साथ मिथिला के दरभंगा में इस पोर्टल पर सबसे ज्यादा यूजर्स ने इससे कनेक्ट किया। फेसबुक और ट्वीटर पर इसे लाइव देखने वाले यूजर्स राजधानी पटना में ज्यादा रहे। देखिए…बिहार के 38 जिलों में कहां-कितने यूजर्स ने किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रैली को देखा-सुना।

बिहार चुनाव के लिए हुई रैली को झारखंड और दिल्ली में भी मिले चार-चार लाख यूजर, 30 हजार तमिलनाडु में भी
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हुई पहली औपचारिक वर्चुअल रैली को सिर्फ बिहार में यूजर नहीं मिले, बल्कि तामिलनाडु तक इसे देखा गया। रैली को बिहार में 12.82 लाख स्क्रीन पर देखा गया तो पड़ोसी राज्य झारखंड दूसरे स्थान पर रहा, जबकि देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर रही। राजनीतिक दलों से इसपर प्रतिक्रिया मांगी गई तो लोगों ने कहा कि बिहार के लोग हर राज्य में हैं और यहां की राजनीति से पूरे देश का लगाव है, इसलिए यह संभव है। देखिए…पूरे देश में कहां-कितने यूजर्स ने किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रैली को देखा-सुना।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Film and TV actress Himani Shivpuri tests positive for COVID-19  : Bollywood News

Sat Sep 12 , 2020
Veteran actress Himani Shivpuri has tested positive for COVID-19. The actress took to her Instagram handle to informe the same. She also requested everyone who came in contact with her to get tested.  “I have tested positive for COVID, anyone who has come in contact with me should get themselves […]

You May Like