Richard Kettleborough, on-field umpire in the ongoing second Test between England and Pakistan, has been spoken to by the ICC’s anti-corruption unit after taking to the field wearing a smartwatch | अंपायर केटेलब्रो ने नियम तोड़कर मैदान पर स्मार्ट वॉच पहनी, आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने समझाइश देकर छोड़ा

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Richard Kettleborough, On field Umpire In The Ongoing Second Test Between England And Pakistan, Has Been Spoken To By The ICC’s Anti corruption Unit After Taking To The Field Wearing A Smartwatch

17 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अंपायर रिचर्ड केटेलब्रो ने गलती का अहसास होने पर स्मार्ट वॉच उतार दी और खुद आईसीसी को इसकी जानकारी दी। -फाइल

  • आईसीसी के नियमों के तहत अंपायरों और खिलाड़ियों को मैदान पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की इजाजत नहीं होती है
  • आईसीसी खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स की हरकतों पर नजर रखने के लिए उनके मोबाइल फोन जब्त कर सकता है

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथैंप्टन में हो रहे टेस्ट के दूसरे दिन फील्ड अंपायर रिचर्ड केटेलब्रो नियम तोड़कर मैदान पर स्मार्ट वॉच पहने नजर आए। हालांकि, गलती का अहसास होते ही उन्होंने अपनी घड़ी उतार दी और आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) को इसकी जानकारी दी। जब लंच के बाद दोनों टीमें मैदान पर उतरीं तब केटेलब्रो स्मार्ट वॉच नहीं पहने थे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, एसीयू ने इसे नियमों का उल्लंघन तो माना, लेकिन अंपायर केटेलब्रो द्वारा खुद इसकी जानकारी देने के कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं की।

खिलाड़ी और अंपायर मैदान पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स नहीं ले जा सकते

क्रिकेट में करप्शन को रोकने के लिए खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल्स को मैच से पहले मोबाइल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को सौंपना होता है। मैच या दिन का खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को यह सामान लौटा दिया जाता है।

आईसीसी को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त करने का अधिकार

आईसीसी शक होने पर खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल्स के फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर सकती है और जरूरत पड़ने पर फोन से जरूरी डेटा भी हासिल कर सकती है। हालांकि, अंपायर केटेलब्रो के मामले में आईसीसी ने ऐसा नहीं किया।

पहले भी स्मार्ट वॉच पहन कर मैदान पर जा चुके हैं खिलाड़ी

केटेलब्रो ऐसे पहले व्यक्ति नहीं है, जो स्मार्ट वॉच पहनकर मैदान पर गए हैं। इससे पहले 2018 में पाकिस्तानी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ लॉ‌र्ड्स टेस्ट में ऐसा कर चुके हैं। हालांकि, जांच में यह पता चला कि स्मार्ट वॉच डिसएबल थे। तब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने एसीयू अफसरों को बताया था कि उन्होंने अपने फिटनेस पर नजर रखने के लिए स्मार्ट वॉच पहनी थी। उस वक्त भी आईसीसी ने समझाइश देकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को छोड़ दिया था।

काउंटी क्रिकेट में भी खिलाड़ियों के स्मार्ट वॉच पहनने पर बैन है

वहीं, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी इस साल की शुरुआत मे काउंटी क्रिकेट में एंटी करप्शन रूल के तहत खिलाड़ियों के मैदान पर स्मार्ट वॉच पहनने पर बैन लगाया है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

7 states, 1 UT oppose Centre's proposal of borrowing to meet GST compensation shortfall

Tue Sep 1 , 2020
NEW DELHI: As many as seven non-BJP ruled states, including Kerala and Punjab, besides Union Territory Puducherry on Monday rejected the Centre’s suggestion of states borrowing to make up for the GST shortfall, saying the constitutional liability lies with the Union government. At an informal meeting on Monday, six non-BJP […]

You May Like