BMP Camp Female and male constables Shot Himself, both Dies In Patna | बिहार सैन्य पुलिस के जवान ने महिला कॉन्स्टेबल को मार डाला, फिर सिर में गोली मार की खुदकुशी

पटना7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वर्षा महिला सिपाहियों के लिए बने रूम में थी तभी अमर आया और उसने वर्षा को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली।

  • गोली की आवाज सुन बीएमपी में रह रहे अन्य कॉन्स्टेबल पहुंचे
  • दोनों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी

राजधानी पटना के एयरपोर्ट के पास स्थित बीएमपी (बिहार सैन्य पुलिस) वन कैंप में मंगलवार सुबह पुरुष कॉन्स्टेबल ने महिला कॉन्स्टेबल को गोली मार दी। इसके बाद उसने अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुन बीएमपी में रह रहे अन्य कॉन्स्टेबल पहुंचे, दोनों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची है। पटना पुलिस के अधिकारी सूचना मिलने के बाद बीएमपी कैम्प पहुंचे हैं। मृतक जवान का नाम अमर और महिला सिपाही का नाम वर्षा है। पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

बीएमपी वन में मीडिया का प्रवेश बंद किया गया है।

बीएमपी वन में मीडिया का प्रवेश बंद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय वर्षा महिला सिपाहियों के ठहरने के लिए बने रूम में थी तभी अमर वहां पहुंच गया। वर्षा के साथ उसकी कुछ कहासुनी हुई। वर्षा बिस्तर और ट्रंक के बीच खड़ी थी। अमर ने अपने राइफल से वर्षा को गोली मार दी। गोली लगते ही वर्षा वहीं फर्श पर गिर गई। इसके बाद अमर ने उसी राइफल से अपने सिर में गोली मार ली। गोली लगते ही अमर भी वर्षा के पास ढेर हो गया।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Best Tim Allen Movies, Ranked

Tue Sep 1 , 2020
4. Big Trouble (2002) A lot of people haven’t heard of Tim Allen’s other neo-noir comedy Big Trouble, and that’s not because it’s a bad movie, which it isn’t. The reason the Barry Sonnenfeld-directed comedy with a cast that includes Rene Russo, Stanley Tucci, Ben Foster, Zooey Deschanel, Tom Sizemore, […]

You May Like