JEE Main 2020 updates| Bombay High Court refuses to postpone exam, students from the area hit by flood can apply to NTA in case they fail to take exam | बॉम्बे हाईकोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने से किया इंकार, परीक्षा ना दे पाने का स्थिति में NTA को आवेदन कर सकते हैं बाढ़ पीड़ित कैंडिडेट्स

  • Hindi News
  • Career
  • JEE Main 2020 Updates| Bombay High Court Refuses To Postpone Exam, Students From The Area Hit By Flood Can Apply To NTA In Case They Fail To Take Exam

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • आवेदनों पर विचार कर सत्यता की जांच करने के बाद इस पर फैसला करेगी NTA
  • आज देशभर में 660 एग्जाम सेंटर्स में जेईई-मेन 2020 की परीक्षाएं शुरू

मंगलवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन को स्थगित करने से इंकार करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने बड़ा फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित हिस्सों में रहने वाले ऐसे छात्र, जो परीक्षा केंद्र पहुंचने में असर्मथ हैं या देर से पहुंचते हैं, वे परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को आवेदन कर सकते हैं। न्यायमूर्ति रवि देशपांडे और पुष्पा गणेदीवाला की बेंच ने कहा कि NTA इस तरह के आवेदनों पर विचार करेगी और सत्यता की जांच करने के बाद इस पर फैसला करेगी।

सेंटर कोर्डिनेटर के जरिए आवेदन कर सकते हैं स्टूडेंट्स

कोर्ट ने यह कहा कि पीड़ित छात्र अपने सेंटर कोर्डिनेटर के जरिए एनटीए को आवेदन कर सकता है। दरअसल, हाईकोर्ट में भंडारा जिले के रहने वाले नितेश बावनकर ने एक याचिका दायर करते हुए नागपुर, अमरावती, अकोला, चंद्रपुर, गोंदिया और गढ़चिरौली जिलों के बाढ़ प्रभावित हिस्सों में रहने वाले छात्रों की परेशानियों को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को संज्ञान में लिया।

आज से शुरू हुई परीक्षाएं

वहीं, आज देशभर में जेईई-मेन 2020 की परीक्षाएं शुरू हो गई है। दो शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा की पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म हो चुकी है, जिसके बाद अब 3 बजे से दूसरी शिफ्ट में परीक्षा को आयोजन होगा। आज बी.आर्क और बी.प्लानिंग के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जबकि कल से ज्यादातर कैंडिडेट्स बीटेक और बीई में एडमिशन के लिए परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा देशभर में 660 परीक्षा सेंटर में 6 सितंबर तक आयोजित होगी। इस साल देशभर से करीब 8.5 लाख रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Country's real GDP growth may fall by 10.9 percent in FY 2021 | वित्त वर्ष 2021 में 10.9% तक गिर सकती है देश की रियल जीडीपी ग्रोथ, यह पिछले अनुमान से 4.1% ज्यादा

Tue Sep 1 , 2020
नई दिल्ली40 मिनट पहले कॉपी लिंक रिपोर्ट में कहा गया है कोरोना संक्रमण के कारण 25 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन के चलते पहली तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ में 23.9 फीसदी की गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष की चारों तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ नकारात्मक रहने का […]

You May Like