चिटफंड कंपनी ने अधिक ब्याज व कमीशन का लालच दे की 29.3 लाख की ठगी, 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नैनीताल। भवाली की एक चिटफंड कंपनी ने लोगों को अधिक ब्याज देने का लालच देकर लाखों की धोखाधड़ी की। इसके बाद बोरिया-बिस्तर समेटकर भाग गई। कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में महिला और कंपनी की एजेंट की तहरीर पर कंपनी के नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर है। 

मल्लीताल पॉपुलर कंपाउंड निवासी सावित्री देवी ने कोतवाली मल्लीताल में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वर्ष 2013 में भवाली स्थित भूमि सेल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी अमित कुमार ने उन्हें कंपनी के मैनेजर बताते हुए इंद्रजीत से मिलाया। इंद्रजीत ने कंपनी में लोगों का पैसा जमा करने और उन्हें लोन दिलाने के लिए अधिक कमीशन देने की बात कह सावित्री को एजेंट के रूप में काम करने के लिए कहा। शुरुआती दौर में लोगों के खाते खुलवाने और पैसा जमा करने पर मुनाफे के तौर पर उन्हें अच्छा खासा पैसा भी मिला। इसके बाद उन्होंने चार अन्य महिलाओं को भी कंपनी में बतौर एजेंट जोड़ दिया। 

उन्होंने बताया कि बीते वर्ष कंपनी का नाम बदलकर सरल भूमि कोऑपरेटिव अर्बन थ्रफ्ट क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड रख दिया गया।  इस बीच कुछ खाताधारकों की मार्च में स्कीम पूरी होने पर उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से खाताधारकों की ओर से जमा किए 29.30 लाख रुपये और ब्याज देने की बात कही। इसके बाद से ही कर्मचारी बहाने बनाकर उन्हें टालने लगे। अब कर्मचारियों ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। इसके बाद जब उन्होंने भवाली स्थित कंपनी कार्यालय जाकर पूछताछ करनी चाही तो वहां पता चला कि वह लंबे समय से बंद है। 

मल्लीताल कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मो. यूनुस ने बताया कि इस मामले में भूमि सेल्स इंडिया लिमिटेड दिल्ली के डायरेक्टर अनूप कुमार श्रीवास्तव निवासी खिचड़ीपुर, सरोदा खादर (पूर्वी दिल्ली), मैनेजर इंद्रजीत निवासी भूमियाधार, अकाउंटेंट भारती निवासी भवाली, अमित कुमार निवासी भूमियाधार, विमल रावत, गौरव सक्सेना, मोहम्मद इमरान, राजेश कुमार पटेल, अब्दुल रहमान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में पीड़ितों के बयान दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: SSB Constable Bharti 2020: कॉन्स्टेबल के 1522 पदों पर भर्तियां, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई

यह खबर भी पढ़े: Airtel-Jio-Vodafone के ये हैं 56 दिन की वैलिडिटी वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स, जानिए पूरी सूची



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Suresh Raina On Returning Home| Raina tweets to Punjab CM Captain Amarinder Singh and said What Happened to my family is beyond horrible | रैना ने रिश्तेदारों की हत्या के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री से इंसाफ मांगा, कहा- मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह बहुत भयानक, इसकी जांच होनी चाहिए

Tue Sep 1 , 2020
Hindi News Sports Cricket Suresh Raina On Returning Home| Raina Tweets To Punjab CM Captain Amarinder Singh And Said What Happened To My Family Is Beyond Horrible दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक सुरेश रैना के अचानक आईपीएल छोड़कर लौटने के फैसले से सीएसके टीम के मालिक एन श्रीनिवासन नाराज हो […]