बेगूसराय। विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद से ही बेगूसराय अपराध की नगरी में तब्दील होता जा रहा है। यहां बेखौफ अपराधी रोज वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार की देर रात भी बेखौफ अपराधियों ने एक किसान को गोलियों से भून दिया दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुसेचक की है। मृतक की पहचान मुसेचक निवासी बाजो दास के पुत्र कामो दास के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि कामो दास अपने घर से कुछ ही दूरी पर डेरा में अकेले रहता था। इसी दौरान आपसी विवाद को लेकर डेरा पर ही अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर उसे भून डाला। गोलीबारी और चिल्लाने की आवाज सुनकर जब परिवार वाले दौड़े तो कामो दास खून से लथपथ पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
दूसरी ओर शुक्रवार की रात ही बेखौफ अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र में जेल गेट एनएच-31 के समीप एक अधिवक्ता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अधिवक्ता सुबोध कुमार ने बताया कि 12 से अधिक अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान किसी तरह परिवार के लोगों ने अपनी जान बचाई। अपराधियों ने घर की खिड़की एवं गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है।
यह खबर भी पढ़े: कृषि कानूनों के विरोध का 10वां दिन: सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तेज, पांचवें दौर की बातचीत से पहले किसानों ने दी भारत बंद की धमकी…
यह खबर भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना आम्रपाली दुबे को पड़ा भारी, यूजर बोले- ये भी एक अलग तरह का ब्रेनवॉश है