मथुरा। थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव डेहरुआ से गायब मासूम बालिका का शव मंगलवार खेत में निर्वस्त्र खून से लथपथ मिला। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई। सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर बालिका के शव को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया। एसएसपी ने आरोपित व्यक्ति की तलाश में टीमें गठित कर दी है।
दरअसल, यमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव डेहरूआ में 9 वर्षीय एक बालिका को अपने साथ बाजार घुमाने ले गए 50 वर्षीय वनवारी पुत्र कर्ण सिंह ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, देर रात तक बालिका की जानकारी ना होने पर बालिका पिता पप्पू ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। इसके बाद मंगलवार की सुबह उसका शव खेत में मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। घटना से गुस्साए लोगों ने वहां जमकर बवाल भी किया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर उदय शंकर, सीओ सिटी पुलिस ने बमुश्किल लोगों व परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खेत पर बीयर की बोतल और गिलास भी पड़े मिले। इस घटना के बाद आरोपी 40 वर्षीय बनवारी फरार है। बच्ची के परिजनों ने बताया कि कल देर शाम को बनवारी अपने साथ बाजार घुमाने कह कर ले गया था, उसके साथ उसकी भांजी थी। देर रात तक बच्ची घर नहीं आई तो उसकी जानकारी पुलिस थाने में दी गई। सुबह बच्ची का शव खेत में मिला। बनवारी मौके से फरार है। बच्ची के साथ गलत काम करने के बाद हत्या कर दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुबह खेत में 9 साल की बच्ची का शव होने की सूचना पुलिस को दी गई. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। चालीस वर्षीय व्यक्ति बनवारी के खिलाफ मृतक के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। डॉक्टरों की टीम पोस्टमॉर्टम करेगी और उसकी वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी।
वहीं पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि आरोपित वनवारी की बहिन नीलम ने हमें आज सुबह जानकारी दी कि आपकी लड़की को मारकर खेतों में फेंका गया। आरोपित वनवारी की भांजी ने बताया कि मामा हम दोनों को अपने साथ ले गया था और उसने उसके साथ गलत काम करने के बाद मुझे घर छोड़ गया था।
यह खबर भी पढ़े: घुसपैठ में नाकाम चीन ने दर्ज कराया विरोध, कहा- भारत ने किया एलएसी का उल्लंघन
यह खबर भी पढ़े: JEE-NEET परीक्षा आयोजन पर बोले राहुल, देश का भविष्य खतरे में डाल रही सरकार