वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के टड़िया अवधपुरी कालोनी में मंगलवार को एक 15 वर्षीय किशोर ने बाथरूम के शावर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में किशोर ने क्यों आत्मघाती कदम उठाया परिजन बता नहीं पाये।
जनपद मैनपुरी के ग्राम नगला कुशल थाना दन्नाहार निवासी राजेश यादव अपने परिवार के साथ अवधपुरी कालोनी निवासी प्रमोद सिंह के मकान में किराए पर रहते है। राजेश पेंटिग का काम करके परिवार का भरण पोषण करते है। राजेश का पुत्र सत्यम यादव छोटे भाई व माँ के साथ भोजन करके पूर्वांह्न में घर के बाथरूम में गया। वहां शावर में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
उधर, बाथरूम से काफी देर बाद भी कोई हलचल न होने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाकर सत्यम को आवाज लगाई। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो आशंकित परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से बाथरूम का दरवाजा खोला तो सत्यम का शव लटकता देख सन्न रह गये। उधर, चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर गांव में भी लक्ष्मी देवी नामक 23 वर्षीय विवाहिता ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पति बृजेश यादव उर्फ बबलू ने बताया कि लक्ष्मी ने घर के अंदर साड़ी के सहारे फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मृत महिला के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गये। परिजनों का आरोप था कि गला दबाकर लक्ष्मी की हत्या की गई। मामले को दूसरा रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह खबर भी पढ़े: घुसपैठ में नाकाम चीन ने दर्ज कराया विरोध, कहा- भारत ने किया एलएसी का उल्लंघन
यह खबर भी पढ़े: JEE-NEET परीक्षा आयोजन पर बोले राहुल, देश का भविष्य खतरे में डाल रही सरकार