शिमला। ठियोग उपमंडल में रिश्तों का शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। नेपाली मूल के एक व्यक्ति पर शराब के नशे में अपनी सास के साथ अप्राकृति दुराचार करने का आरोप लगा है। पीड़िता की बेटी व आरोपित की पत्नी ने पुलिस में मामले की शिकायत की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। ठियोग पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पीड़िता अपनी बेटी व दामाद के साथ ठियोग के एक गांव में बने अस्थायी आवास में रह रही है।
पीड़िता की बेटी ने पुलिस को शिकायत दी है कि गुरुवार शाम जब वह काम से आवास पर लौटी, तो उसकी मां बेहोश पड़ी थी। उन्होंने इस बात की आशंका जताई कि उसके पति सागर ने शराब के नशे में मां के साथ अप्राकृतिक दुराचार किया, जिससे उसकी यह हालत हुई है। ठियोग पुलिस ने पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि अभी वह बयान देने में असमर्थ है।
डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आईपीसी की धारा 377 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत के जिम ट्रेनर का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- दिसंबर से कुछ रहस्यमयी दवाइयां ले रहे थे और…
यह खबर भी पढ़े: सियासी संकट के बीच पहले से ज्यादा एक्टिव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आज फिर करेंगे कांग्रेस विधायक दल की बैठक