You can watch Netflix for free – here’s how | आप Netflix पर फ्री में देख सकते हैं ओरिजिनल्स और मूवीज, जानिए सर्विस का लाभ कैसे उठाएं ?

3 मिनट पहले

नेटफ्लिक्स पर पिछले साल सितंबर में भी कंपनी ने अपने कुछ ओरिजिनल्स को भारत में पहले एपिसोड को फ्री में एक्सेस दिया था।

  • बिना किसी एक्टिव मंथली सब्सक्रिप्शन्स के भी फुल मूवीज को सभी लैंग्वेज ऑप्शन्स के साथ देख सकेगें
  • कंपनी अपने प्लेटफाॅर्म पर नए मेंबर्स को जोड़ने के लिए यह ऑफर लेकर आया है

ओटीटी प्लेटफाॅर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अब आप फ्री में ओरिजिनल्स और मूवीज का लुत्फ उठा सकते हैं। नेटफ्लिक्स यूजर्स को इस समय कई ओरिजिनल सीरीज और मूवीज की फ्री एक्सेस की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। बता दें कि कंपनी अपने प्लेटफाॅर्म पर नए मेंबर्स को जोड़ने के लिए यह ऑफर लेकर आई है।

कौन सी मूवीज फ्री में देख सकते हैं?

इनमें स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things), मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery), एलिट (Élite), बॉस बेबीः बैक इन बिजनेस (Boss Baby: Back in Business), बर्ड बॉक्स (Bird Box), व्हेन दे सी अस (When They See Us), लव इज ब्लाइंड (Love Is Blind), द टू पोप्स (The Two Popes), आवर प्लेनेट (Our Planet) और ग्रीक एंड फ्रेंकी (Grace and Frankie) आदि शामिल हैं।

सभी लैंग्वेज ऑप्शन्स के साथ देख सकेगें?

कंपनी के इस ऑफर के तहत, यूजर्स फुल मूवीज को सभी लैंग्वेज ऑप्शन्स के साथ देख सकेगें। हालांकि, किसी भी ओरिजिनल्स के पहले सीजन के पहले एपिसोड को आप देख सकेंगे। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपका नेटफ्लिक्स अकाउंट हो। बता दें कि वर्तमान में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान 199 से 799 रुपए के बीच है।

कंपनी का यह ऑफर ग्लोबली है

बता दें कि कंपनी का यह ऑफर ग्लोबली है। इसका लाभ उठाने के लिए आप netflix.com/watch-free लिंक पर जाएं। यह ऑफर ब्राउजर्स और कम्प्यूटर समेत विंडोज पीसी, मैक, एंड्रॉयड डिवाइसेज, स्मार्ट टीवी और फायर स्टीक पर उपलब्ध है।

यूट्यूब भी फ्री में उपलब्ध कराता है शोज

बता दें कि नेटफ्लिक्स पर पिछले साल सितंबर में भी कंपनी ने अपने कुछ ओरिजिनल्स को भारत में पहले एपिसोड को फ्री में एक्सेस दिया था। सिर्फ नेटफ्लिक्स ही नहीं यूट्यूब (Youtube पर भी फ्री में उपलब्ध कराता है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Latest News Updates; China attempting to militarise space for modernise its military power | इस साल अब तक 22 स्पेस व्हीकल लॉन्च कर चुका, 40 का टार्गेट है; चीन की सेना के कंट्रोल में है यह मिशन

Tue Sep 1 , 2020
हॉन्गकॉन्ग9 घंटे पहले कॉपी लिंक यह फोटो चीन के रोवर चांग-ई-4 की है। चीन ने इसे पिछले साल चंद्रमा के अंधेरे हिस्से में उतारा था।- फाइल फोटो 2019 में चीन के स्पेस प्रोग्राम का बजट 584 अरब रुपए का था 23 जून को चीन ने अपना आखिरी बीडू सैटेलाइट लॉन्च […]