फर्जी दस्तावेजों के सहारे भूखंड मालिक का पुत्र बनकर बेची जमीन, गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी दस्तावेजों के सहारे भूखंड मालिक का पुत्र बनकर जमीन का 51 लाख रुपये में न सिर्फ सौदा किया बल्कि 9.80 लाख रुपये एडवांस भी ले लिये। रजिस्ट्री कराने से पहले ही खरीदार को असलियत पता चल गई। उसने पुलिस में शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले इस व्यक्ति को आज गिरफ्तार कर लिया। 

देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि 31 अगस्त को आनंद सिंह पवार पुत्र चंदन सिंह पवार निवासी बद्रीश कॉलोनी, थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने थाना रायपुर में आकर तहरीर दी कि एक युवक रवि शर्मा ने राहुल पुत्र दिलीप निवासी मेरठ को उससे तथा उसके मित्र शोभित बोड़ाई से मिलाया। राहुल ने उन्हें बताया कि नत्थूवाला रायपुर में राहुल की 600 गज जमीन है, जो उसके पिता दलीप सिंह की मौत के बाद उसके नाम पर दर्ज है। जमीन का सौदा 51 लाख रुपये  में तय हो गया और एडवांस के तौर पर 9.80 लाख रुपये राहुल को दे दिए। जमीन की रजिस्ट्री कराने से पहले आनंद को ज्ञात हुआ कि दिलीप सिंह जिंदा है और राहुल उसका पुत्र नहीं है। यह सब रवि शर्मा और राहुल, जिसका असली नाम रोहन त्यागी पुत्र सतीश त्यागी निवासी सेक्टर 5, रोहिणी, दिल्ली है, ने धोखाधड़ी कर फर्जी प्रमाण पत्र बना कर आनंद से रुपये हड़प लिये हैं।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा रोहन त्यागी उर्फ राहुल व रवि शर्मा के खिलाफ पंजीकृत कर लिया। इस मामले में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपित रवि शर्मा ने दलीप सिंह निवासी नत्थूवाला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया और अभियुक्त रोहन त्यागी का नाम राहुल एवं पिता का नाम दिलीप सिंह दर्शा कर फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर दिलीप सिंह की जमीन राहुल के नाम की गई। फिर आनंद सिंह पवार व उसके मित्र शोभित बोडाई के साथ 600 गज जमीन का अनुबंध 51 लाख रुपये में किया और 9.80 लाख दोनों आरोपितों ने ले लिये।

पुलिस टीम ने इस मामले में आज वांछित अभियुक्त रोहन त्यागी उर्फ राहुल शर्मा पुत्र सतीश त्यागी निवासी रोहिणी, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। वांछित अभियुक्त रवि शर्मा की तलाश जारी है।

यह खबर भी पढ़े: घुसपैठ में नाकाम चीन ने दर्ज कराया विरोध, कहा- भारत ने किया एलएसी का उल्लंघन

यह खबर भी पढ़े: JEE-NEET परीक्षा आयोजन पर बोले राहुल, देश का भविष्य खतरे में डाल रही सरकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Central Government Jobs for Sports and Sportspersons in Group C level Government Direct Recruitment Cricket Malkhamb Para-sports News Udpates | केंद्र सरकार ने ग्रुप सी लेवल पर सीधी भर्ती के लिए 20 नए खेलों को जोड़ा, मलखंब और पैरा-स्पोर्ट्स को भी फायदा

Tue Sep 1 , 2020
Hindi News Sports Central Government Jobs For Sports And Sportspersons In Group C Level Government Direct Recruitment Cricket Malkhamb Para sports News Udpates 21 मिनट पहले कॉपी लिंक केंद्र सरकार ने अपनी लिस्ट में मलखंब के अलावा बेसबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल, और पैरालिंपिक और पैरा एशियन खेल को शामिल किया है। […]