Begusarai Double Murder Lover and his friend are strangled to death, their heads were kept submerged in water for half an hour to confirm the death | प्रेमिका को लेकर भाग रहे प्रेमी और उसके दोस्त की गला दबाकर हत्या, मौत की पुष्टि के लिए आधे घंटे तक पानी में डुबाए रखा दोनों का सिर

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Begusarai Double Murder Lover And His Friend Are Strangled To Death, Their Heads Were Kept Submerged In Water For Half An Hour To Confirm The Death

बेगूसरायएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी देते एसडीपीओ ओमप्रकाश।

  • हत्याकांड में शामिल लड़की के चार परिजनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
  • रविवार को बखरी में नदी किनारे मिली थी दो युवकों की लाश

बिहार के बेगूसराय जिले में प्रेमिका को लेकर भाग रहे प्रेमी और उसके दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी गई। रविवार को जिले के बखरी में मिले दो शवों की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में लड़की के चार परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि 21 अगस्त को राजीव अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया था। 25 अगस्त को लड़की के परिजन उसे जबरन वापस गांव लेकर आ गए। इसके बाद लड़की ने प्रेमी को फोन कर भागकर शादी का प्लान बनाया। 26 अगस्त की रात राजीव अपने दोस्त के साथ प्रेमिका के घर पहुंचा और उसे लेकर चुपके से भागने लगा।

भागने के दौरान लड़की के बहनोई राकेश ने तीनों को देख लिया और पीछा करते हुए पकड़ लिया। तब तक लड़की के दो और परिजन आ गए। बहनोई ने लड़की के पिता को फोन कर दोनों के पकड़े जाने की जानकारी दी। पिता ने प्रेमी और उसके दोस्त को मारने की नसीहत दी। इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों युवकों की गला दबाकर हत्या कर दी। मौत की पुष्टि के लिए चंद्रभागा नदी के पानी में आधे घंटे तक शव को डुबाए रखा। मौत की पुष्टि होने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 36 घंटे के अंदर इस मामले को सुलझा लिया। हत्याकांड में शामिल लड़की के पिता, चचेरे भाई, बहनोई और उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Star Wars’ Billy Dee Williams Shares Touching Tribute To Chadwick Boseman

Tue Sep 1 , 2020
Black Panther was a major step forward in regards to inclusion, as Black fans were able to see themselves being represented in its cast, crew, music, and dialogue. Billy Dee Williams no doubt understands the importance of representation on screen, as his character Lando was the only principal character of […]

You May Like